पति ने दी पत्नी को खौफनाक मौत की सजा, फिर खुद ने उठाया घातक कदम, शवों के बीच रोती 3 साल की मासूम बेटी

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर शहर के बीछवाल थाना इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद पति ने खुद भी मौत को गले लगा लिया. दोनों के शव उनके घर पर पड़े मिले. दंपति की तीन साल की एक बेटी है. वह सुरक्षित है. वारदात के बाद मासूम बच्ची दोनों के शवों के बीच बैठी रोती रही. उसके रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आस पड़ोस के लोग उनके घर पहुंचे तो वहां दंपति के शव देखकर वे सन्न रह गए. पति की जेब से सुसाइड नोट मिला है.
बताया जा रहा है पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. इसके चलते ही उसने पत्नी को मौत के घाट उतारकर खुद भी जान दे दी. दंपति के इस विवाद में उनकी तीन साल की मासूम बेटी पिस कर रह गई. उसके सिर से माता-पिता दोनों साया उठ गया. वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमित पूनिया और पूनम की पांच साल पहले ही शादी हुई थी. दोनों झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ के रहने वाले थे. अमित पूनिया किसी सोलर कंपनी में नौकरी करता था. वहीं पूनम प्राइवेट स्कूलों में टीचर थी. दोनों के 3 साल की एक बच्ची है. बीकानेर में दोनों करणी नगर में किराए के मकान में रह रहे थे.
अमित पत्नी के चरित्र पर शक करता था. दोनों के बीच आए दिन इसको लेकर झगड़ा होता रहता था. इस पर अमित ने गुस्से में आकर पत्नी पूनम का गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसने खुद भी फांसी लगा ली. शुक्रवार को दोनों के शव उनके घर में पड़े मिले. इसकी सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में उनके परिजनों को सूचना दी.
पुलिस की जांच में उसे अमित की जेब से सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पूनम के गले पर गहरे निशान मिले हैं. इस संबंध में पूनम के भाई ने मामला दर्ज कराया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमित उसकी बहन के साथ मारपीट करता था. वारदात के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है.
.
Tags: Bikaner news, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 09:54 IST