Rajasthan
डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, प्रसव ऑपरेशन में महिला के पेट में टॉवल छोड़ा!
November 26, 2024, 11:31 ISTjodhpur NEWS18HINDI
कुचामन के राजकीय अस्पताल में एक सिजेरियन प्रसव के दौरान चिकित्सकीय लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में एक टॉवल छोड़ दिया, जिससे महिला को तीन महीने तक लगातार पेट दर्द का सामना करना पड़ा. 32 वर्षीय पीड़ित महिला ने दर्द से परेशान होकर कुचामन और मकराना के सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन कोई सही निदान नहीं हो सका. यहां तक कि अजमेर में हुए सीटी स्कैन में भी पेट में “गांठ” होने की बात कही गई. जब दर्द असहनीय हो गया, तब परिजन महिला को जोधपुर एम्स लेकर पहुंचे. यहां जांच में पता चला कि महिला के पेट में 15×10 सेंटीमीटर का एक टॉवल है, जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया.