डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल, 24 घंटे एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम, अलर्ट मोड में है जालोर का स्वास्थ्य विभाग

Last Updated:May 09, 2025, 22:35 IST
jalore news today: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए सीमा से सटे इलाकों में खास तैयारी की जा रही है. किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग और हॉस्पिटलों को सजग रहने के लिए कहा गया…और पढ़ें
जालोर जिले के सभी चिकित्सक और स्टाफ मुख्यालय पर रहने के आदेश
जालोर: राजस्थान के जालोर जिले सहित सीमावर्ती इलाकों में संभावित आपदा स्थिति को देखते हुए चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है. राज्य के निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने आदेश जारी करते हुए चिकित्सा विभाग के सभी चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों और पैरा मेडिकल स्टाफ के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं. इसके तहत जालोर जिले के सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी ने सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया है कि बिना सक्षम अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़े.
आपदा प्रबंधन के तहत जालोर जिले में 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया है जो बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों के साथ समन्वय कर चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं. कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. प्रवीण असवाल को सौंपी गई है.
जालोर जैसे सीमावर्ती जिले में विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं कि सभी अस्पतालों में दवाओं, जांचों, उपकरणों, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर और एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो. जिला अस्पताल के साथ-साथ आहोर, सांचौर, रानीवाड़ा और भीनमाल क्षेत्र के चिकित्सा केंद्रों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
गांवों में आशा, एएनएम और सीएचओ के जरिए ही गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, विकलांगों और गंभीर रोगियों की लाइन लिस्ट तैयार कर निगरानी में लिया जा रहा है. सभी निजी ब्लड बैंकों से समन्वय कर सभी ग्रुप के रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही निजी अस्पतालों और लैब्स को भी चिन्हित किया गया है ताकि आपातकालीन स्थिति में उनका सहयोग लिया जा सके.
जालोर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट को प्राथमिक उपचार और इमरजेंसी रिस्पॉन्स का प्रशिक्षण देने की तैयारी भी तेज कर दी गई है. चिकित्सा विभाग का यह प्रयास जिले को किसी भी आपदा से निपटने में सक्षम बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
Location :
Jalor,Rajasthan
homerajasthan
डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल, 24 घंटे एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम, अलर्ट मोड में है



