सस्ते बर्तन.. खाना खाने में आ जाएगा मजा, डॉक्टर भी बताते हैं इसके फायदे, बाजार में खरीदने के लिए लगी होड़

Last Updated:April 15, 2025, 12:24 IST
Benefits eating in Clay utensils: भरतपुर में गर्मियों के साथ मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ी है. रुदावल के कुम्हार पारंपरिक कला से मटके, सुराही, कुल्हड़ और गिलास बना रहे हैं. ये बर्तन स्वास्थ्य और पर्यावरण के लि…और पढ़ेंX
मिट्टी के बर्तन
हाइलाइट्स
भरतपुर में मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ी.रुदावल में कुम्हार बना रहे मटके, सुराही, कुल्हड़.मिट्टी के बर्तन स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए लाभदायक.
भरतपुर. गर्मियों की दस्तक के साथ ही भरतपुर में मिट्टी के बर्तनों की मांग में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है. जैसे ही तापमान चढ़ने लगा है लोग परंपरागत और प्राकृतिक उपायों की ओर रुख करने लगे हैं. वहीं मिट्टी के बर्तन उनमें सबसे लोकप्रिय विकल्प बनकर उभरे हैं. खासकर मिट्टी के मटके, सुराही, कुल्हड़ और गिलास लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं, जो न केवल पानी को ठंडा बनाए रखते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी लाभदायक माने जाते हैं.
भरतपुर के रुदावल कस्बे में कुम्हार पारंपरिक कला और मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के कुम्हार पीढ़ियों से इस पेशे से जुड़े हुए हैं और आज भी उसी लगन और मेहनत से मिट्टी के बर्तन बना रहे हैं. इस बार गर्मियों की शुरुआत के साथ ही यहां मिट्टी के बर्तनों का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. स्थानीय कारीगर बड़ी संख्या में मटके, सुराही, कुल्हड़ और गिलास बना रहे हैं, जिन्हें रुदावल के आसपास के गांवों और भरतपुर जिले के अन्य कस्बों में भेजा जा रहा है.
पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित होते हैं ये बर्तनकारीगरों का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में लोगों की सोच में बदलाव आया है और लोग अब प्लास्टिक और स्टील के बर्तनों की जगह प्राकृतिक और पारंपरिक बर्तनों को प्राथमिकता देने लगे हैं. इसके पीछे एक बड़ा कारण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की भावना भी है. मिट्टी के बर्तन न केवल शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं बल्कि उनमें रखे पानी का स्वाद भी बेहतर होता है. इसके अलावा मिट्टी के बर्तन पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित होते हैं.
रुदावल के कुम्हारों के लिए यह सीजन खासा व्यस्त और लाभदायक रहा है. कई कारीगरों का कहना है कि इस बार उन्हें ऑर्डर पहले से ज्यादा मिल रहे हैं और आमदनी में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है. मिट्टी के बर्तनों की बढ़ती मांग न केवल पारंपरिक कला को जीवित रखने में मदद कर रही है बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रही है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 12:24 IST
homelifestyle
सस्ते बर्तन.. खाना खाने में आ जाएगा मजा, डॉक्टर भी बताते हैं इसके फायदे