Entertainment

कपूर फैमिली पर बनी डॉक्यू-सीरीज,जारी हुआ ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का पहला पोस्टर, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

Last Updated:October 31, 2025, 21:39 IST

‘एंग्री यंग मैनः द सलीम-जावेद स्टोरी’ और ‘द रोशंस’ के बाद कपूर फैमिली पर बनी डॉक्यू सीरीज ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ आने वाली है. इसका पहला पोस्टर जारी हुआ है. यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और इसकी रिलीज डेट भी फाइनल हो गई.कपूर फैमिली पर बनी डॉक्यू-सीरीज,जारी हुआ 'डाइनिंग विद द कपूर्स' का पहला पोस्टरकपूर फैमिली पर डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट फाइनल. (फोटो साभारः नेटफ्लिक्स इंडिया)

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा पर 1930 के दशक से राज करने वाले कपूर खानदान की आज भी बॉलीवुड में काफी इज्जत है. करीना कपूर, करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर पर्दे पर राज कर रहे हैं. फिल्मों के अलावा कपूर खानदान के खाने को लेकर किस्से भी चर्चा का विषय रहे हैं. अब अपने इन्हीं शौक और जिंदगी के खास पलों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए कपूर फैमिली की नई डॉक्यूमेंट्री आ रही है. कपूर फैमिली की नई डॉक्यूमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का नया पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ चुकी है.

नेटफ्लिक्स ने नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें करिश्मा कपूर, करीना कपूर, जहान कपूर, अगस्त्य नंदा, आदर जैन, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, बबीता कपूर, रणबीर कपूर, अरमान जैन, नव्या नवेली नंदा समेत कई स्टार दिख रहे हैं. पोस्टर को शेयर कर नेटफ्लिक्स ने लिखा, “कपूर खानदान का लंच इनवाइट आ गया है और आप आमंत्रित हैं. 21 नवंबर को रिलीज होने वाला ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ जरूर देखें.”

नेटफ्लिक्स ने शेयर किया डॉक्यूमेंट्री सीरीज की पोस्टर.

इस डॉक्यूमेंट्री को अरमान जैन ने क्रिएट किया है और निर्देशित और लेखन का काम स्मृति मुंद्रा ने किया है. डॉक्यूमेंट्री में सिर्फ खाने की बातें नहीं होंगी, बल्कि खाने के साथ कपूर फैमिली के पर्सनल राज और अटूट प्रेम को भी दिखाया जाएगा. महान कलाकार पृथ्वीराज कपूर और उसके बाद राज कपूर की विरासत को आज की पीढ़ी अपने तरीके से दर्शकों तक पहुंचाएगी.

नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री कपूर खानदान के सदस्यों के बचपन, प्रेम, सिनेमा और परिवार के रिश्ते को दिखाएगी. ऐसा पहली बार है जब कपूर खानदान के इतिहास को पर्दे पर समेटकर दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. इससे पहले साल 2024 में पूरे देश के 40 शहरों में राज कपूर की 10 सुपरहिट फिल्मों की प्रदर्शनी रखी गई थी.

बॉलीवुड के ‘शोमैन’ राज कपूर के खाने के शौक से जुड़े किस्से आज भी सुनने को मिलते हैं. राज कपूर खाने के इतने शौकीन थे कि वो स्कूल के समय में घर का बना खाना दोस्तों में बांट देते थे और खुद पैसों से खरीद कर बाहर का तीखा और चटपटा खाना खाते थे. ऐसे ही दिवंगत ऋषि कपूर भी पराठे के शौकीन थे. ज्यादा पराठे खाने की वजह से ‘हाउसफुल 2’ की शूटिंग में काफी परेशानी हुई थी. उन्होंने ये किस्सा खुद शेयर किया था.

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 31, 2025, 21:39 IST

homeentertainment

कपूर फैमिली पर बनी डॉक्यू-सीरीज,जारी हुआ ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का पहला पोस्टर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj