सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज अब होगे ऑनलाइन सबमिट, नहीं जाना पड़ेगा स्टूडेंट्स को बोर्ड के ऑफिस
जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा हैं और लगातार परिक्षाओं, परिणाम और भर्ती की पूरी प्रक्रिया में नवाचार किए जा रहें हैं, ऐसे ही अब बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम के बाद सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया हैं जिसकी शुरुआत जीएनएम भर्ती होगी.
जिसके दस्तावेज 25 जुलाई तक ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर जमा करवा सकते हैं, इस में अभ्यर्थीयों को स्क्रूटनी फॉर्म के साथ मूल दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, जिसके लिए बोर्ड की ओर से 17 प्रकार के दस्तावेजों की सूची जारी की है.
अब हर परिक्षा के दस्तावेजों का होगा ऑनलाइन सत्यापनआपको बता दें आने वाली परिक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को अब आयोग ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा बल्कि ऑनलाइन ही अपने सभी दस्तावेज जमा करवाने होंगे, इसके लिए बोर्ड की ओर से अभ्यर्थीयों को जानकारी भी दी गई हैं किस प्रकार अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन सबमिट करना होगा.
दस्तावेज अपलोड करते समय इन बातों का ध्यान रखेंबोर्ड की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं जिनके अनुसार अभ्यर्थीयों को विस्तृत आवेदन में अपलोड की जाने वाली फोटो व आवेदन में अपलोड की गई फोटो समान हो, हस्ताक्षर आवेदन में किए गए हस्ताक्षर के समान होने चाहिए, अलग-अलग प्रकार के दस्तावेज निर्धारित स्थान पर ही अपलोड करें, गलत विकल्प में दस्तावेज अपलोड करने पर आवेदन निरस्त हो किया जा सकता है. कूटरचित दस्तावेजों के अपलोड करने जैसे प्रकरणों में संबंधित अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
गलत सूचना देने पर हो सकती हैं कार्रवाईबोर्ड ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट कहा है कि ई-मित्र कियोस्क द्वारा गलत सूचना-दस्तावेज अपलोड किए जाने की स्थिति में यदि आवेदन की पात्रता प्रभावित होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी, इसलिए विस्तृत आवेदन को फाइनल सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सूचनाओं व अपलोड किए गए दस्तावेजों का मिलान अवश्य करें, इसके बाद इसमें किसी तरह क संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 18:05 IST