बेहद खास मिट्टी से तैयार होते है ये अनोखे बर्तन, खूबसूरती को देखकर मेहमान बोल पड़ेंगे वाह!

जयपुर. खाना जितना स्वादिष्ट और सुंदर होता हैं, उतने ही सुंदर बर्तन होने चाहिए तो खाने के स्वाद में चार चांद लग जाते हैं. अक्सर लोग स्टील के बर्तन में खाना खाते हैं और किचन में भी अधिक से अधिक स्टील के बर्तनों का उपयोग करते हैं. पर स्टील के अलावा कुछ ऐसे बर्तन होते हैं जो दिखने में सुंदर और भोजन की पोष्टिकता को भी बनाए रखते हैं. जिनमें चीनी के बने बर्तन जिनपर सुंदर डिजाइन होती है. जो बेहद की चमकीले होते हैं. जो लोगों को खूब पंसद भी आते हैं.
ऐसे ही बर्तन खरीदने का मौका बिल्कुल अच्छी किमत में बहुत कम मिलता हैं. अभी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहे इंडिया क्राफ्ट फेयर में चीनी के बर्तनों की ब्रिकी चल रही हैं. जिन्हें खरीदने के लिए लोगों की यहां खूब भीड़ उमड़ रही हैं. यह एक्सपों जवाहर कला केंद्र में 28 जुलाई तक चलेगा.
दो राज्यों की मिट्टी से बनते हैं ये बर्तनएक्सपों में चीनी के बर्तनों की दुकान लगाने वाले मोहम्मद शोएब वह बताते हैं कि यह बर्तन स्पेशल रूप से राजस्थान और गुजरात की मिट्टी से उत्तर प्रदेश में तैयार होते हैं. इन चीनी के बर्तनों की खासियत होती हैं कि यह दिखने में तो सुंदर हैं ही साथ ही ये चीनी के बर्तन भोजन की पोष्टिकता को भी बनाए रखते हैं. इसलिए इनकी सबसे ज्यादा डिमांड होती हैं. मोहम्मद शोएब बताते हैं कि चीनी के इन बर्तनों के साथ घरेलू सजावटी के डेरों बर्तन भी तैयार होते हैं. जिनमें किचन वेयर, पौधौं के लिए पोर्ट, फ्लोर पोर्ट की काफी वैरायटी के बर्तन तैयार किए जाते हैं. जो पूरी तरह हेडमेड़ होते हैं. जिनकी लोगों में खूब डिमांड रहती हैं.
20 रुपए से लेकर 5 हजार तक के बर्तनमोहम्मद शोएब बताते हैं हमारे पास 20 रूपए से लेकर 5 हजार तक के बर्तन उपलब्ध हैं. जिनमें डिनर सेट, कॉफी मग, टी सेट, पौधौं के लिए पोर्ट, आचार की स्पेशल बरनियां, घरेलू डेकोरेशन के अलग-अलग वैरायटी और कलर्स में तैयार किए गए आइटम हैं. मोहम्मद शोएब बताते हैं जिन लोगों को चीनी के बर्तन और सजावटी सामान पंसद हैं. उनके लिए एक्सपों में एक ही जगह पर ये सभी चीजें आसानी और अच्छी किमत में मिल जाएगी.
विदेशों में भी रहती है इन बर्तनों की डिमांडचीनी के बर्तनों के अलावा यहां जयपुर की फेमस ब्लू पॉटरी के बर्तन भी यहां खरीद सकते हैं. जो जयपुर में तैयार होते हैं. मोहम्मद शोएब बताते हैं इन सभी प्रकार के बर्तनों की विदेशों में खूब डिमांड रहती हैं. इसलिए हमारा बर्तनों का कारोबार लगातार चलते रहता है ओर वह जयपुर के सभी मेलों में अपने इन चीनी मिट्टी के बर्तनों को लेकर पहुंचते जिनका लोग बेसब्री से इंतजार भी करते हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 14:44 IST