डोडा पोस्त तस्करों ने ट्रक को बनाया ‘हवाई जहाज’, पुलिस से बचने के लिए 15 फीट चौड़ी नहर से कूदा डाला

पाली. राजस्थान में डोडा पोस्त के तस्करों ने जबर्दस्त आतंक मचा रखा है. तस्करी के माल और खुद को बचाने के लिए वे कुछ भी कर गुजर जाते हैं. आज ऐसा ही एक मामला पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में सामने आया है. यहां दो तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक को इस कदर दौड़ाया कि पुलिस की बोलरो भी उसे पकड़ नहीं पाई. तस्करों ने ट्रक को हवाई जहाज बना डाला. भागदौड़ के दौरान उन्होंने ट्रक को हाईवे के डिवाइडर से कूदा दिया. फिर करीब 15 फीट चौड़ी नहर को भी पार कर गए.
पुलिस के अनुसार यह मामला सदर थाना इलाके में आज सुबह करीब 11 बजे सामने आया. यहां दो तस्कर एक ट्रक में डोडा पोस्त लेकर जा रहे थे. दोनों नशे में धुत्त थे. इनमें से एक ट्रक चला रहा था दूसरा उसके पास बैठा था. तस्करों ने पहले तो 200 रुपये का टोल बचाने के लिए जयपुर-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 162 पर जाडन टोल पर हवाई फायर कर दिया. फिर वहां से अपने ट्रक को दौड़ा ले गए. फायरिंग होते ही टोलकर्मी दहशत में आ गए. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
ट्रक झाड़ियों में फंसकर थम गयाइस पर पुलिस ने अपनी बोलेरो से तस्करों का पीछा किया. पुलिस को पीछे लगी देखकर उन्होंने अपने ट्रक को और तेज गति से दौड़ाया. इस दौरान उन्होंने एक बस समेत एक अन्य वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन वे रुके नहीं और ट्रक को दौड़ाते रहे. भागदौड़ के दौरान उन्होंने हाईवे के बीच बने डिवाइडर से ट्रक को कूदा दिया. उसके बाद रॉंग साइड ट्रक को दौड़ाया. फिर हाईवे से भी नीचे उतर गए. तस्करों ने हाईवे किनारे बनी करीब 15 फीट चौड़ी सूखी दीवार वाली नहर के ऊपर से ट्रक को कूदा दिया. लेकिन बाद में ट्रक झाड़ियों में फंसकर थम गया.
पुलिस ने ट्रक और उसमें भरे डोडा पोस्त के कट्टे जब्त कर लिए हैंतब जाकर वे पुलिस के हाथ आए. पुलिस ने दोनों तस्करों को दबोच लिया है. इस भागदौड़ में तस्कर बुरी तरह से जख्मी हो गए. पुलिस ने उनको पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने ट्रक और उसमें भरे डोडा पोस्त के कट्टे जब्त कर लिए हैं. दोनों तस्करों का बांगड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 14:29 IST