1 दिन की नवजात के साथ ऐसा कोई करता है क्या? अचानक हॉस्पिटल के पालना गृह की बजने लगी घंटी, फिर…
करौली:- राजस्थान के अलवर जिले में मां की ममता को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक निर्दयी मां अपनी नवजात बेटी को दुनिया में आते ही दूसरों के हवाले छोड़कर चली गई है. जिस वक्त इस नवजात बेटी को उसकी मां ने अलवर के जनाना अस्पताल में बने पालना गृह में छोड़ा, उस वक्त इस नवजात बेटी की उम्र महज एक दिन की थी.
पालना गृह में इस बेटी की सूचना चिकित्सा कर्मियों को 2 मिनट बाद बेल बजने से लगी थी. यह घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है. जिस वक्त इस बेटी को पालना गृह में छोड़ा गया था, उस वक्त इस नवजात बेटी की स्थिति भी काफी गंभीर थी. बुधवार से ही इस बेटी का इलाज अलवर के शिशु अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में जारी है. चिकित्सकों के अनुसार, अब यह नवजात बेटी पूरी तरह से स्वस्थ है.
समय से पहले पैदा हुए थी बच्ची अलवर शिशु अस्पताल के डॉ. महेश शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि बुधवार को करीब 12:00 बजे उन्हें अस्पताल में बने पालना गृह में महिला द्वारा बच्ची को छोड़ने की सूचना मिली थी. इसके बाद इस नवजात को पालना गृह की चिकित्साकर्मियों द्वारा शिशु अस्पताल लाया था. शर्मा ने बताया कि उस वक्त देखने में यह बच्ची एक दिन पूर्व जन्म की लग रही थी, जिसके बाद नवजात बेटी का रेस्क्यू करते हुए हमने उसका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था. अब ट्रीटमेंट के बाद यह बेटी पूरी तरह से स्वस्थ है.
ये भी पढ़ें:- तुरंत बना लीजिए महाकुंभ घुमने का प्लान! राजस्थान से चल रही ये स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल
इतना था बच्ची का वजनउन्होंने बताया कि समय से पहले होने के चलते बच्ची का वजन कम है. जानकारी के अनुसार बच्ची का वजन 1 किलो 24 ग्राम बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी टीम को भी इसकी जानकारी हमने उपचार के दौरान ही दे दी थी. नवजात की हालत सामान्य होने पर सीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधि नवजात बच्ची को बहुत जल्द ही बेसिक प्रक्रिया पूरी करते हुए शिशु गृह में शिफ्ट कराएंगे. डॉ. महेश शर्मा का कहना है कि सीडब्ल्यूसी ने इस बेटी को शिशु गृह में शिफ्ट करने के लिए कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली है.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 12:02 IST