क्या गर्म, तपतपाई चाय पीने से कैंसर होता है, रिसर्च में सामने आई खौफनाक तस्वीर, पर कितनी हकीकत

Last Updated:October 17, 2025, 15:05 IST
Hot Tea Cancer Connection: क्या बहुत ज्यादा गर्म चाय पीने से कैंसर का खतरा रहता है. कुछ रिसर्चों में इसे बताकर चिंता बढ़ा दी है. लेकिन क्या सच में गर्म चाय पीने से कैंसर होता है.गर्म चाय और कैंसर का कनेक्शन.
Hot Tea Cancer Connection: भारत में चाय के बिना खान-पान की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. चाय सिर्फ पीने की चीज नहीं बल्कि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है. यह रिवाजों के तहत हमारी जिंदगी में रची-बसी है. सुबह की नींद को अलविदा कहना हो या थकान को मिटाना हो, चाय की चुस्की ही इसमें मनोवैज्ञानिक रुप से मदद करती है. अधिकांश घरों में दिन की शुरुआत चाय के बिना अधूरी मानी जाती है. लेकिन अगर यही पसंदीदा चाय बेहद गर्म पी जाए तो आपके शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. कुछ रिसर्च में कहा गया है कि बहुत ज्यादा गर्म चाय पीने से गले का कैंसर हो सकता है. लेकिन क्या सच में ऐसा हो सकता है.
65 डिग्री से अधिक तापमान वाली चाय घातक
कई वैज्ञानिक शोधों में साबित हो चुका है कि जरूरत से ज्यादा गर्म चाय पीने से एसोफैगस यानी खाने की नली में कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. जब हम बार-बार बहुत गर्म चीजें निगलते हैं तो इससे हमारी ग्रास नली में सूजन होने लगती है और यह धीरे-धीरे कैंसर के रुप में भी पनप सकती है. रिसर्च के मुताबिक 65 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा तापमान वाली चाय खाने की नली की कोमल परतों को नुकसान पहुंचाती है. यह परत बार-बार जलने से वहां सूजन आ जाती है. सूजन के साथ-साथ कोशिकाओं में बदलाव शुरू हो जाता है जिससे इसकी संरचना बिगड़ने लगती है. यह धीरे-धीरे कैंसर कोशिकाओं में बदल सकते हैं. इसे विज्ञान की भाषा में क्रॉनिक इंफ्लेमेशन और सेल म्यूटेशन कहा जाता है.
क्या होता है एसोफैजियल कैंसर
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डबल्यूएचओ) भी इस बात की पुष्टि कर चुका है कि 65 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म चीजों के नियमित सेवन से एसोफैजियल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह कौन सा कैंसर है और इसके लक्षण क्या हैं? दरअसल, खाने की नली के दो मुख्य प्रकार के कैंसर होते हैं, पहला एसोफेजियल स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और दूसरा एसोफेगल एडेनोकार्सिनोमा. पहला अधिकतर नली के ऊपरी हिस्से में होता है और इसका मुख्य कारण गर्म पेय या तंबाकू का सेवन माना जाता है. वहीं दूसरा प्रकार नली के निचले हिस्से में होता है, जो अधिकतर मोटापा और लंबे समय से चल रही एसिडिटी के कारण होता है.
चाय से नुकसान नहीं
चाय अपने आप में नुकसान नहीं करती. असली परेशानी उसका बहुत ज्यादा गर्म होना है. चाय, कॉफी, या फिर सूप, अगर ये बहुत गरम होकर सीधे निगले जाएं, तो यह खतरा पैदा करते हैं. आयुर्वेद भी मानता है कि भोजन या पेय न तो बहुत गरम होना चाहिए, न बहुत ठंडा. आयुर्वेद के अनुसार, ‘उष्ण’ यानी गर्म पेय पाचन को मदद कर सकते हैं, लेकिन यदि यह जरूरत से ज्यादा गर्म हो, तो पित्त को बढ़ा सकते हैं, जो शरीर में सूजन और कई रोगों की जड़ बनता है. अगर किसी को खाने में दिक्कत हो रही हो, गले में लगातार खराश बनी रहती हो या निगलने में दर्द महसूस हो रहा हो और साथ ही बिना किसी वजह के वजन तेजी से कम हो रहा हो, तो ये संकेत गंभीर हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. कई बार हम इन लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर भारी पड़ सकता है.
कैंसर और चाय के बीच का संबंध
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक गर्म चाय पीना अपने आप में कैंसर का कारण नहीं बनता है. यदि आप नियमित रूप से चाय या अन्य गर्म पेय पीते हैं और इसके साथ ही आप स्मोकिंग, शराब आदि खराब चीजों का सेवन करते हैं तो इससे खतरा हो सकता है. कभी-कभार गर्म चाय पी लेते हैं तो इससे भी कुछ नहीं होगा. इसलिए डरने की बात नहीं है. जिस रिसर्च के हवाले से कैंसर की बात कही जा रही है और माइस मॉडल पर आधारित है, इसलिए अभी इसमें और रिसर्च की दरकार है. इनपुट-आईएएनएस
Lakshmi Narayan
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at . His role blends in-dep…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at . His role blends in-dep… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 17, 2025, 15:05 IST
homelifestyle
क्या गर्म, तपतपाई चाय पीने से कैंसर होता है, रिसर्च में सामने आई खौफनाक तस्वीर