बॉक्स ऑफिस पर टूटने लगा ‘भैया जी’ का दम, चौथे दिन लाखों में सिमटकर रह गई फिल्म, चौंकाने वाला है टोटल कलेक्शन

नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. फिल्म शुरुआत से ही बहुत धीमी चाल के साथ आगे बढ़ रही है. इसमें मनोज बाजपेयी की एक्टिंग और एक्शन अवतार की तारीफ हुई है लेकिन कहानी लोगों कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. पहले ‘भैया जी’ करोड़ में कलेक्शन कर रही थी लेकिन अब तो कमाई लाखों में सिमट गई है. चलिए जानते हैं कि मनोज बाजपेयी की फिल्म ने चौथे दिन कितना बिजनेस किया है.
मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी साफ देखने को मिल रहा है. पहले दिन ही बहुत कम कलेक्शन के साथ फिल्म का खाता खुला था और यहां तक कि फर्स्ट वीकेंड पर भी फिल्म कमाई करने के के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
चौथे दिन लाखों में सिमटी ‘भैया जी’‘भैया जी’ ने ओपनिंग डे पर महज 1.35 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की 1.75 करोड़ और तीसरे दिन (रविवार) को 1.85 करोड़ कमाई हुई. अब इसके चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ ने फर्स्ट मंडे को देशभर में सिर्फ 90 लाख का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म का अब तक टोटल कलेक्शन 5.85 करोड़ हुआ है.