क्या नवाज पढ़ते हैं शाहरुख, सलमान और तब्बू? फराह खान ने बताया सच, बोलीं, ‘5 बार नमाज पढ़ने से बेहतर है…’

Last Updated:April 12, 2025, 20:21 IST
हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कई फैंस को उनके मनमुताबिक जवाब दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहरुख, सलमान से लेकर तब्बू के बारे में बताया कि वे कैसे इंस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
दिन में पांच बार प्रार्थना नहीं करतीं फराह खानलेकिन वो एक अच्छी मुसलमान और अच्छी इंसान हैंक्योंकि वो दान करती हैं और रोजा रखती हैं
नई दिल्लीः मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने एक बार खुलासा किया था कि भले ही वो नमाज नहीं पढ़ती या दिन में पांच बार प्रार्थना नहीं करती, लेकिन वो एक अच्छी मुसलमान और अच्छी इंसान हैं क्योंकि वो नियमित रूप से दान करती हैं और रोजा रखती हैं. रेडिफ पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत के दौरान, फराह ने बताया कि बॉलीवुड के कौन से मुस्लिम सितारे धार्मिक हैं और लगन से नमाज पढ़ते हैं. एक फैन ने कोरियोग्राफर से पूछा, ‘फराह क्या आप ईश्वर में विश्वास करती हैं? या आप नमाज पढ़ती हैं या रमजान के दौरान उपवास रखती हैं? मुझे यकीन है कि आप लकी अली की तरह ये सब नहीं करती होंगी, जो बहुत धार्मिक हैं और उन्होंने चैट रूम में हमें बताया कि वे दिन में पांच बार प्रार्थना करते हैं, है न दोस्तों?’
फराह खान ने जवाब दिया, ‘शबाना मैं नमाज नहीं पढ़ती, लेकिन मैं रोजा रखती हूं और बस इतना ही. और मैं अपनी कमाई का एक हिस्सा दान में देती हूं. इसे ‘जकात’ कहते हैं. और मैं लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने और ईमानदार और मेहनती बनने की कोशिश करती हूं और यह दिन में पांच बार नमाज पढ़ने और यह सब न करने से बेहतर है!’
फिर उनसे पूछा गया, ‘फराह दरअसल, मैं जानना चाहती हूं..शाहरुख, आमिर, सलमान और तब्बू जैसे हमारे दूसरे मुस्लिम सितारे कितने धार्मिक हैं? क्या आप मुझे बता सकती हैं? क्योंकि अमेरिका में लोगों को लगता है कि वे धार्मिक नहीं हैं, क्या यह सच है?’ फराह ने प्रशंसक के सवाल का दिलचस्प जवाब दिया! उन्होंने लिखा, ‘डियर शबाना, इस बात की चिंता मत करो कि कोई तुमसे परेशान हो जाएगा. जहां तक दूसरे सितारों की बात है, मैं जानती हूं कि शाहरुख बहुत अच्छे इंसान हैं. वे बहुत ज्यादा चैरिटी करते हैं, वे फिल्म इंडस्ट्री और उसके बाहर बहुत से लोगों की मदद करते हैं.’
उन्होंने बताया, ‘मुझे पता है कि तब्बू रेगुलर तौर पर नमाज पढ़ती है क्योंकि वो मेरी बहुत करीबी दोस्त है, और भले ही उसने नमाज न पढ़ी हो, फिर भी वो एक अच्छी इंसान है. मुझे सलमान के बारे में नहीं पता, लेकिन वो हमेशा किसी की भी मदद करने के लिए तैयार रहता है, जिसे इसकी जरूरत होती है और मुझे लगता है कि यही जीवन में महत्वपूर्ण है, न कि आप किस धर्म को मानते हैं.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 12, 2025, 20:21 IST
homeentertainment
क्या नवाज पढ़ते हैं शाहरुख, सलमान और तब्बू? फराह खान ने बताया सच