Weather Update: 2 दिनों तक मचेगा कोहराम! आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले, दिल्ली से बिहार तक मौसम होगा खराब

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन रात में अभी भी हल्की ठंडक महसूस हो रही है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 दिनों में यानी 26 और 27 फरवरी को मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. IMD ने देश के कई राज्यों में बारिश, आंधी, तूफान और ओले की चेतावनी जारी की है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 29 फरवरी को भारत के पहाड़ी राज्यों में दस्तक देने जा रहा. IMD के अनुसार 27 फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
पढे़ं- केरल के लिए PM मोदी ने रचा चक्रव्यूह! 2 माह से भी कम वक्त में तीसरी बार करेंगे दौरा
दिल्ली का मौसम
IMD के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 फरवरी को रात के समय हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 27 फरवरी से मौसम साफ होने लगेगा. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
आज कहां-कहां क्या होगा
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

पूर्वी असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है. 24 घंटों के बाद मराठवाड़ा, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.
.
Tags: Imd, Rainfall, Weather Update
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 06:43 IST