Dog Attacked Panther: गजब का खेला, डॉग के डर से दुम दबाकर भाग निकला लेपर्ड, दिखाया ऐसा खौफ की डर गया लेपर्ड

Last Updated:March 14, 2025, 13:33 IST
Dog Attacked Panther: पाली के बाली क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लेपर्ड कुत्ते से डरकर भागता नजर आ रहा है. आमतौर पर लेपर्ड का आतंक होता है, लेकिन इस बार कुत्ते ने उसे भगा दिया.X
लेपर्ड में दिखा कुत्ते का खौफ
हाइलाइट्स
पाली में कुत्ते से डरकर भागा लेपर्डसोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोलेपर्ड के आतंक के बीच कुत्ते ने दिखाया साहस
पाली. आमतौर पर आपने देखा होगा कि खूंखार जानवर के रूप में पहचान रखने वाले लेपर्ड के आगे किसी भी जानवर की नही चलती वह आखिरकार उसको अपना शिकार बना ही लेता है यहां तक की आए दिन पाली जिले के बाली व अन्य क्षेत्रों में लेपर्ड का आतंक भी नजर आता है. मगर एक ऐसा वीडियो हम आपको दिखाएंगे जिसमें आप देख सकते है कि किस तरह से लेपर्ड कुत्ते से डरकर दुम दबाकर भाग निकला. पाली के बाली विधानसभा क्षेत्र का यह वीडियो बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
कुत्ते ने किया अटैक तो दुम दबाकर भाग निकला पेंथरइस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से पेंथर पहले कुत्ते को अपना शिकार बनाने केम लिए उसकी तरफ दौड़ता है मगर बाद में कुत्ता जैसे ही अपनी जान बचाने के लिए भौकना और अटैक करना शुरू करता है. उससे लेपर्ड वहां से दुम दबाकर भागता नजर आ रहा है. किसी पर्यटक द्वारा यह वीडियो बनाए जाने की जानकारी सामने आ रही है. इस तरह का वीडियो पाली में खूब चर्चाओं में बना हुआ है.
लेपर्ड में दिख रहा डॉग का डरअक्सर हम राजस्थान में इस तरह के वीडियो देखते हैं कि पैंथर ने किसी पर हमला कर दिया या किसी को नुकसान पहुंचाया. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही पैंथर कुत्तों से डर जाता है. ऐसा राजस्थान में हकीकत में हुआ है. राजस्थान के पाली जिले में आने वाले बाली क्षेत्र में जहां पर लेपर्ड पर डॉग का डर इतना भारी पड गया कि पैंथर वहां से भाग निकला.
अजब गजब वीडियो जिसे देख हर कोई हैरानआपको बता दे कि पाली जिले का जो जवाई क्षेत्र या फिर कुंभलगढ अभ्यारण के आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों का जो एरिया है यहां पर आए दिन लेपर्ड के आतंक के मामले सामने आते रहे है. जहां पर लेपर्ड के डर से जहां ग्रामीण घरो में दुबककर रहने को मजबूर होते है तो वही आए दिन लेपर्ड के पशुओं के शिकार कर जाने की बाते भी सामने आती है. मगर अपने आप का यह वीडियो काफी अजब गजब वाला देखने को मिला कि लेपर्ड डॉग से डरकर दुम दबाकर भाग निकला.
First Published :
March 14, 2025, 13:33 IST
homerajasthan
कुत्ते के हमले से दुम दबाकर भागा लेपर्ड, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल