Doll Museum is the most unique museum of Jaipur. – News18 हिंदी

अंकित राजपूत/जयपुर. जयपुर अपनी सुंदरता के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. यहां कई ऐतिहासिक संग्रहालय है. जिन्हें देखने के लिए दुनियाभर से लोग जयपुर आते हैं. ऐसा ही जयपुर के सेठ आनंदी लाल पोद्दार मूक बधिर विशेष योग्यजन विद्यालय में स्थित डॉल म्यूजियम जो एक बेहतरीन संग्रहालय है. यहां एक ही जगह पर भारत के अलग-अलग राज्यों और देश दुनिया की संस्कृति की झलक गुड़ियों के माध्यम से देखी जा सकती हैं. यहां हर साल जून के महीने में दूसरे शनिवार को वर्ल्ड डॉल डे के रूप में मनाया जाता है. हमेशा से ही बच्चों के मनोरंजन के रूप में उन्हें गुड़िया दिलाई जाती हैं और इस संग्रहालय में ढेरों गुड़ियाएं देखी जा सकती है. जिनमें हर राज्य और देश दुनिया की अनोखी संस्कृति झलकती हैं.
जयपुर के सेठ आनंदी लाल पोद्दार मूक बधिर विशेष योग्यजन विद्यालय के प्रिंसिपल भरत जोशी बताते हैं कि स्कूल परिसर में स्थित डॉल म्यूजियम एक अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय है. जिसे साल 1974 से भगवानी बाई सेखसरिया गुड़िया घर के नाम से जाना जाता है. इस संग्रहालय में 500 से भी अधिक गुड़िया रखी हैं. जो विशेष रूप से बच्चों के लिए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है.
डॉल म्यूजियम क्यों हैं खास
भरत जोशी बताते हैं कि विशेष रूप से इस संग्रहालय की खासियत है कि यहां भारत के हर राज्य के रहन-सहन और लिबास को समझाने के लिए एक खास गुड़िया रखी गई है. संग्रहालय में बेल्जियम की डांसर, जापान की म्यूजिशियन, ब्राजील की स्कूल गर्ल्स को डॉल हाउस इसी तरह की दुनिया के अलग-अलग देशों की गुड़ियाएं यहां उन देशों की संस्कृति के बारे में जानकारी देती है.
संग्रहालय में दिखाई देती है देश दुनिया की संस्कृति
इस म्यूजियम में घूमने के लिए आने वाले लोग राजस्थान सहित देश दुनिया की संस्कृति से भी वाकिफ होते हैं. डॉल म्यूजिक में यू तो दुनिया के करीब 40 देशों की संस्कृति को इन गुड़िया के माध्यम से देख सकते हैं. इस संग्रहालय में 2 इंच की गुड़िया भी रखी हैं जो सबसे आकर्षण का केंद्र है. इस संग्रहालय को लोग अपने बच्चों को दिखाने के लिए दूर-दूर से आते हैं. यह डॉल म्यूजियम रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक देख सकते हैं. सिर्फ मंगलवार के दिन संग्रहालय बंद रहता है. इस संग्रहालय में छोटे बच्चों को यहां निशुल्क प्रवेश मिलता है जबकि लोगों के लिए 10 रूपए और विदेशी सैलानियों के लिए 50 रूपए की टिकट दर निर्धारित हैं.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 20:05 IST