Rajasthan
Domestic gas connection will be available soon, CNG-PNG will be expanded in the state | घरेलू गैस कनेक्शन मिलेगा जल्द, प्रदेश में होगा सीएनजी-पीएनजी का विस्तार
जयपुरPublished: Apr 20, 2023 03:21:29 pm
राजस्थान सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने, सीटी गैस सेवा के आधारभूत संरचना विकसित करने के साथ-साथ घरेलू गैस कनेक्शन जारी कराने के कार्य में तेजी लाएगी।
घरेलू गैस कनेक्शन मिलेगा जल्द, प्रदेश में होगा सीएनजी-पीएनजी का विस्तार
राजस्थान सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने, सीटी गैस सेवा के आधारभूत संरचना विकसित करने के साथ-साथ घरेलू गैस कनेक्शन जारी कराने के कार्य में तेजी लाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस व पेट्रोलियम एवं चेयरमैन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के सीएनजी पीएनजी गैस की दर निर्धारण के नए फार्मूलें के आते ही राजस्थान गैस की ओर से अपने उपभोक्ताओं को पीएनजी और सीएनजी की दरों में 4 रुपए से 8 रुपए तक की कमी कर बड़ी राहत दी है।