World

Donald Trump-Jinping Meet | Donald Trump On Nuclear Test : शी जिनपिंग के सामने थे ट्रंप, पत्रकार ने पूछा न्यूक्लियर टेस्टिंग पर सवाल, ‘थैंक्यू’ कहकर कन्नी काट गए अमेरिकी राष्ट्रपति

Agency:एजेंसियां

Last Updated:October 30, 2025, 11:12 IST

Donald Trump-Jinping Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज ही अलग है. कल तक वे चीन-रूस के न्यूक्लियर हथियारों के बदले अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने का दावा कर रहे थे, आज जब चीनी प्रेसिडेंट के सामने ये सवाल उनसे पूछा गया तो कन्नी काट गए. जिनपिंग थे सामने, पत्रकार ने पूछा न्यूक्लियर टेस्ट पर सवाल, कन्नी काट गए ट्रंपडोनाल्ड ट्रंप- शी जिनपिंग. (Credit-Reuters)Donald Trump-Jinping Meet:  दुनिया की दो शक्तिशाली धुरियों की बात की जाए, तो इस वक्त नाम अमेरिका और चीन का आता है. हालांकि दोनों देशों के रिश्ते आपस में कुछ खास हैं नहीं लेकिन जब मिलते हैं, तो लगता है दो दोस्त मिले हैं. खासतौर पर अगर मामला कूटनीति से जुड़ा हुआ हो, तो दोनों के हावभाव देखने लायक रहते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ, जब अमेरिका-चीन के राष्ट्रपति दक्षिण कोरिया के बुसान में मिले. ट्रंप नहीं चाहते थे कि कुछ भी ऐसा हो, तभी वे हर कंट्रोवर्सी से बचते हुए नजर आए.

डोनाल्ड ट्रंप हर मुद्दे और हर मौके पर कुछ न कुछ ऐसा कह जाते हैं, जो हेडलाइंस में छा जाता है. उन्होंने रूस के परमाणु मिसाइल टेस्ट के बाद भी एक ऐसा ही बयान दिया था, जिसे लेकर उन्हें दक्षिण कोरिया में किनारा करना पड़ा. ये हुआ तब, जब अहम द्विपक्षीय बैठक से पहले जब दोनों नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी शुरुआती टिप्पणियां दे रहे थे.पत्रकार के सवाल पर भागे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग इस मीटिंग में बैठने के लिए जा रहे थे, ततभी एक पत्रकार ने अचानक ट्रंप से सवाल पूछा-‘आपने अपने परमाणु (न्यूक्लियर) कार्यक्रम की योजना क्यों बदली?’ उसका ये सवाल डोनाल्ड ट्रंप के उस पोस्ट को लेकर था, जो उन्होंने गुरुवार सुबह Truth Social पर किया था. उन्होंने लिखा था कि अमेरिका अब न्यूक्लियर हथियारों का परीक्षण शुरू करेगा. साथ ही बताया कि यह फैसला रूस और चीन जैसे देशों की परमाणु गतिविधियों के जवाब में लिया गया है. ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अमेरिका के पास दुनिया में सबसे ज़्यादा परमाणु हथियार हैं, लेकिन रूस और चीन अब तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और कुछ सालों में बराबरी कर सकते हैं.

कन्नी काट गए अमेरिकी राष्ट्रपति

जब पत्रकार ने यही सवाल शी जिनपिंग की मौजूदगी में पूछा, तो डोनाल्ड ट्रंप को इसका तुरंत जवाब नहीं सूझा. वे कुछ पल के लिए रुके, लेकिन कोई सीधा उत्तर नहीं दिया. उन्होंने बस मुस्कुराकर कहा- ‘थैंक यू वेरी मच, एवरीबडी.’ इसके बाद मीडिया को कमरे से बाहर भेज दिया गया. हालांकि मीटिंग के बाद ट्रंप ने इस बारे में एयर फोर्स वन के अंदर पत्रकारों से बातचीत में अपनी बात दोहराई कि जब सब लोग परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, तो हम इसलिए नहीं करते क्योंकि हमारे पास सबसे ज्यादा न्यूक्लियर हथियार हैं. मुझे लगता है कि जैसे दूसरे लोग परीक्षण कर रहे हैं, हमारे लिए भी परीक्षण शुरू करना उपयुक्त है.

Prateeti Pandey

में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

First Published :

October 30, 2025, 11:12 IST

homeworld

जिनपिंग थे सामने, पत्रकार ने पूछा न्यूक्लियर टेस्ट पर सवाल, कन्नी काट गए ट्रंप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj