चुनावी साल में अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चुनावी साल में बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. राज्य में पहले से 33 जिले थे. अब राजस्थान में कुल 52 जिले होंगे. यहां में पिछले कई दशक से नए जिले बनाने की मांग की जा रही थी. राजस्थान में तीन नए संभाग यानी डिवीजन बनाने का भी ऐलान किया गया है. इसके साथ ही अब राज्य में 10 डिवीजन होंगे.
सीएम ने सदन में नए जिले बनाने की घोषणा हुए बताया कि अनूपगढ़, बालोतरा ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर, सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, केकड़ी, नीमकथाना, सलूम्बर, शाहपुरा, खैरथल नए जिलें होंगे. वहीं, बांसवाड़ा, सीकर और पाली नए संभाग बनेेंगे.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Gahlot, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 18:39 IST