डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार को भारी नुकसान

Last Updated:March 11, 2025, 11:27 IST
Tariff vs Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे निर्यात करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही है, शेयर बाजारों में खलबली मची हुई है. अमेरिकी शेयर बाजार में ही अब तक 350 लाख करोड़ रुपये से ज्या…और पढ़ें
ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद से ही बाजार में गिरावट जारी है.
हाइलाइट्स
ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट.भारतीय शेयर बाजार को भी 50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान.S&P 500 और नैस्डैक में बड़ी गिरावट दर्ज.
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे सत्ता संभाली है, पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है. देश की बागडोर संभालने के बाद पहले दिन से ही उन्होंने जिद पकड़ ली है कि दुनिया के हर उस देश पर टैरिफ लगाना है, जो उनके उत्पादों पर आयात शुल्क लगा रहा है. इसके बाद तो उन्होंने चीन, कनाडा, मैक्सिको और भारत पर एक के बाद एक टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. उनकी इस जिद ने न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत सहित पूरे एशिया के बाजारों पर ग्रहण लगा दिया है. पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में जारी गिरावट ने अभी तक निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डुबा दिए हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने निवेशकों को डरा दिया है, जिससे आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई है. इस डर के कारण शेयर बाजार में भारी बिकवाली हुई है, जिससे पिछले महीने S&P 500 को 4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 350 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हो चुका है. अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट दिखी. इस दौरान बेंचमार्क S&P 500 में 2.7% की गिरावट आई, जो इस साल की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है. नैस्डैक कंपोजिट 4% गिर गया, जो सितंबर 2022 के बाद से सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है.
रिकॉर्ड टूट रहे बाजारअमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को S&P 500 अपने 19 फरवरी के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 8.6% नीचे बंद हुआ, तब से बाजार मूल्य में $4 ट्रिलियन से अधिक की गिरावट आई है और 10% की गिरावट के करीब पहुंच गया है. टेक कंपनियों के सूचकांक नैस्डैक गुरुवार को अपने दिसंबर के उच्च स्तर से 10% से अधिक नीचे बंद हुआ. इसके अलावा S&P 500 के टेक्नोलॉजी सेक्टर में 4.3% की गिरावट आई, जबकि Apple और Nvidia दोनों लगभग 5% गिर गए. Tesla में 15% की भारी गिरावट आई, जिससे इसका मूल्य 125 अरब डॉलर (करीब 10 लाख करोड़ रुपये) नीचे चला गया.
अभी थमा नहीं है नुकसान का दौरविश्लेषकों ने कहा कि अगर शेयरों का भार ऐतिहासिक सीमा के निचले स्तर तक और गिरता है, जैसा कि 2018-2019 में ट्रंप के यूएस-चीन व्यापार युद्ध के दौरान देखा गया था, तो S&P 500 5,300 तक गिर सकता है, जो वर्तमान स्तर से और 5.5% नीचे होगा. हालांकि, कुछ सुरक्षित क्षेत्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जैसे कि यूटिलिटीज सेक्टर में 1% की दैनिक बढ़त दर्ज की गई. सुरक्षित माने जाने वाले अमेरिकी सरकारी बॉन्ड की मांग बढ़ी, जिससे 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड्स, जो कीमतों के विपरीत चलती हैं, लगभग 4.22% पर आ गईं.
भारत को भी तगड़ा नुकसानडोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से अमेरिका ही नहीं, भारत को भी तगड़ा नुकसान हुआ है. ट्रंप के आने के बाद सिर्फ फरवरी महीने तक ही भारतीय शेयर बाजार को करीब 600 अरब डॉलर (50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) का नुकसान हुआ है. कंपनियों का पीई अनुमात भी 16 साल में पहली बार अमेरिकी बाजार और कंपनियों से नीचे चला गया है. बाजार में अब भी अस्थिरता है और गिरावट चल रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 11:27 IST
homebusiness
ट्रंप की एक जिद से डूब गए 350 लाख करोड़! भारत को भी हुआ तगड़ा नुकसान