Donate For Desh: सचिन पायलट ने सौंपा चंदे का चैक, पढ़ें कितने रुपये का दिया योगदान और क्या की अपील?

हाइलाइट्स
कांग्रेस पार्टी का डोनेट फॉर देश अभियान
जयपुर. कांग्रेस की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव के मदद्देनजर की जा रही क्राउड फंडिंग ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के तहत पैसा जुटाना शुरू कर दिया गया है. इसके लिए राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी सोमवार को चंदे का चैक पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन सौंप दिया है. पायलट ने इसके लिए 1 लाख 38 हजार रुपये का योगदान किया है. पायलट ने योगदान देने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा कि लोकतंत्र हमारे देश की नींव है. हमारी ताकत है.
पायलट ने आगे कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए हमेशा से समर्पित रही है. एक सशक्त व समावेशी लोकतंत्र के निर्माण और देश के बेहतर भविष्य के लिए आज मेरे द्वारा योगदान किया गया. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि राष्ट्रहित के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई गई इस मुहिम को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान अवश्य दें.
.
Tags: Congress, Jaipur news, Rajasthan news, Sachin pilot
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 17:33 IST