Don’t Be Afraid Of Change In Life: Puneet Bhatnagar – जिंदगी के बदलाव से नहीं डरें : पुनीत भटनागर

चार दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

जयपुर। जिंदगी में कोई बदलाव आए तो उससे डरना नहीं चाहिए, बल्कि उसे सहजता से स्वीकार करना चाहिए। उससे सफलता मिलती है। यह कहना था मोटिवेशनल स्पीकर पुनीत भटनागर का, वे शुक्रवार को अपेक्स यूनिवर्सिटी में चल रहे चार दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बोल रहे थे। भटनागर ने कहा कि चुनौतियां तो जीवन का हिस्सा हैं, हमें हौसले के साथ उनका मुकाबला करना चाहिए। हर विद्यार्थी को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए निरंतर उसे पाने की कोशिश में लगे रहना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि एकाग्रता के साथ जीवन में सकारात्मकता और रचनात्मक पहलुओं की ओर बढ़ा जाए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ.ओपी छंगाणी और रजिस्ट्रार डॉ. पंकज शर्मा ने गणेश स्थापना के साथ की। कार्यक्रम में मंच संचालन रचित और सिमरन ने किया। गणेश वंदना की विशेष प्रस्तुति तेजल मेहता ने दी। पत्रकारिता विभाग से उन्मित मित्तल ने जिंदगी संवाद पर परिचर्चा की। वहीं, गीतमाला की सुरमयी प्रस्तुति फैशन और डिजाइन विभाग की साक्षी सैनी ने दी। स्पेशल एजुकेशन विभाग की ओर से मूक अभिनय कर जनजागरुकता का प्रयास किया गया। इस दौरान फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।