इसे मासूम मत समझना! 22 साल की उम्र में किया 2200 करोड़ का फर्जीवाड़ा, मुख्यमंत्री को भी देना पड़ा बयान
हाइलाइट्स
असम के डिब्रूगढ़ निवासी बिसाल ने 2200 करोड़ का फर्जीवाड़ा किया. बिसाल ने लोगों को 60 दिन में 20 फीसदी रिटर्न का झांसा दिया था. अब मुख्यमंत्री ने भी लोगों को पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही है.
नई दिल्ली. 22 साल के लड़के ने अच्छे खासे पढ़े-लिखों को हाई रिटर्न का लालच देकर ऐसा चूना लगाया कि पैसों का अंबार खड़ा कर दिया. मामला तब खुला जब उसकी महंगी और अमीरों वाली लाइफ स्टाइल देखकर लोगों को शक हुआ. आखिर जुर्म के पांव कब तक छुपते और पुलिस ने उसके खिलाफ जांच शुरू कर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इससे पहले इस युवक ने अपने प्रदेश में ऐसा कोहराम मचाया कि मुख्यमंत्री तक को सामने आकर बयान देना पड़ा.
यह पूरा मामला है असम का, जहां 22 साल के बिशाल फुकन ने लोगों को 60 दिन के भीतर 30 फीसदी रिटर्न देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये निवेश करवाए. फुकन को पुलिस ने 2,200 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया है. जी बिलकुल सही पढ़ा आपने 2,200 करोड़ का फर्जीवाड़ा और वह भी महज 22 साल की उम्र में. बिशाल ने प्रदेश के अमीर लोगों और तमाम डॉक्टर-इंजीनियर्स से भी जमकर निवेश कराया. ज्यादा रिटर्न की लालच में लोग भी अपना पैसा और पूंजी गंवाते गए.
ये भी पढ़ें – भारत में दूसरी नहीं कोई ऐसी कंपनी, सरकार बेच रही हिस्सेदारी, आपके पास भी खरीदने का मौका
धोखाधड़ी के लिए बनाई 4 कंपनियांअसम के डिब्रूगढ़ जिले के रहने वाले फुकन ने फर्जीवाड़ा करने के लिए 4-4 कंपनियां बनाई. ये कंपनियां फार्मा, प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़ीं थी. उसने लोगों का पैसा असम की फिल्म इंडस्ट्री में भी लगाया और दर्जना संपत्तियां खरीद डाली. उसने लोगों का पैसा शेयर बाजार में भी जमकर लगाया और उससे हुए मुनाफे को भी खुद रख लिया, जबकि लोगों को पैसा डूब जाने की जानकारी दी.
कैसे हुआ खुलासाफुकन के इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश तब हुआ जब गुवाहाटी शहर में शेयर बाजार से जुड़े कई फ्रॉड का खुलासा हुआ. इस बीच डीबी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी का ऑनर दीपांकर बर्मन लापता हो गया और पुलिस की जांच फुकन तक जा पहुंची. इसके बाद फुकन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को पैसे वापस करने का भरोसा भी दिया. इस बीच डिब्रूगढ़ पुलिस 2 सितंबर की रात फुकन के घर तलाशी लेने पहुंच गई और उसे और उसके मैनेजर विप्लव को गिरफ्तार भी कर लिया. दोनों पर गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मुख्यमंत्री को देना पड़ा बयानपूरे मामले का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सर्मा ने प्रदेश के लोगों को आश्वासन देते हुए बयान जारी किया. उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों को यह बताना चाहता हूं कि इस तरह के प्लेटफॉर्म से शेयर बाजार में निवेश करने का कोई सिस्टम नहीं है. फ्रॉड करने वाले लोगों को बहका रहे हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों से दूर रहें. पुलिस ने अवैध रूप से ब्रोकिंग का काम करने पर वालों केस दर्ज किया है और हम इस पूरे रैकेट का खुलासा करने की पूरी कोशिश करेंगे.’
Tags: Bank scam, Business news, Fraud FIR
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 16:37 IST