Jaipur-Jodhpur flight will start after four years from February 2 | Good News : चार साल बाद दो फरवरी से शुरू होगी जयपुर-जोधपुर फ्लाइट
जयपुरPublished: Jan 18, 2023 10:26:01 am
One Hour Flight to jodhpur From Jaipur Airport : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राहत की खबर है। वजह है कि चार साल बाद जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। दरअसल, अगस्त 2018 में जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा बंद हो गई थी। इसके बाद कोरोना काल के कारण यह दोबारा शुरू नहीं हो सकी।

One Hour Flight to jodhpur From Jaipur Airport : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राहत की खबर है। वजह है कि चार साल बाद जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। दरअसल, अगस्त 2018 में जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा बंद हो गई थी। इसके बाद कोरोना काल के कारण यह दोबारा शुरू नहीं हो सकी।
वर्ष 2020 में विंटर शिड्यूल में स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी ने एक फ्लाइट शामिल की थी, लेकिन कम यात्रीभार के कारण उसे शुरू नहीं किया जा सका। उसके बाद अब इंडिगो एयरलाइन कंपनी 2 फरवरी से जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा शुरू कर रही है। यह फ्लाइट सुबह 9.55 बजे जोधपुर से रवाना होकर महज एक घंटे में जयपुर पहुंच जाएगी।
वापसी में जयपुर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। पता चला है कि, इस फ्लाइट का न्यूनतम किराया करीब तीन हजार रहेगा। एयर ट्रैफिक के अनुसार इसमें फेरबदल हो सकता है।