‘खाने का बिल देने तक का पैसे नहीं, लेकिन गाड़ी EMI पर जरूर लेंगे’…₹10000 का खाना खाया और फरार हो गए युवक

Last Updated:October 28, 2025, 15:40 IST
Rajasthan: सिरोही में गुजरात के सैलानियों ने 10,900 रुपये का बिल चुकाए बिना होटल से भागने की कोशिश की. होटल स्टाफ ने पीछा कर पुलिस की मदद से उन्हें पकड़ा.
ख़बरें फटाफट
होटस स्टाफ ने गाड़ी का पीछा करके युवकों को रोका.
राजस्थान के सिरोही ज़िले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां गुजरात से आए कुछ सैलानियों ने होटल में खाना तो खाया, लेकिन बिल चुकाए बिना ही वहां से ऐसे रफूचक्कर हो गए जैसे किसी फिल्म का सीन चल रहा हो. होटल के सीसीटीवी में पूरा मामला रिकॉर्ड हुआ और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
खाना खाकर बोले ‘वॉशरूम जा रहे हैं’घटना 25 अक्टूबर की है. सिरोही के पास सियावा गांव में बने ‘हैपी डे होटल’ में पांच लोग रुके थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. होटल स्टाफ के मुताबिक, सभी ने आराम से खाना खाया और जब बिल आया तो कुल रकम बनी 10,900 रुपये.
This woman ate food worth ₹10,900 in a hotel with her friends on Ambaji Road, Gujarat.
Then she ran away without paying the bill in a luxury car.



