बैटरी के मामले में सबको पीछे न छोड़ दे ये दिग्गज फोन, मिल सकता है 200MP कैमरा, 100W की चार्जिंग
ऑनर मैजिक 7 प्रो को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, और अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है. फोन के फीचर्स की चर्चा काफी दिनों से चल रही है, और ऑनलाइन इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस देखे भी गए हैं. फोन में दमदार प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल कैमरा होने की बात सामने आई है. साथ ही इसमें 5800mAh की बैटरी दी जा सकती है. आइए जानते हैं आने वाले ऑनर फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनर मैजिक 7 प्रो में क्वाड-कर्व्ड एज के साथ 6.82-इंच की 2K डुअल-लेयर OLED स्क्रीन मिल सकती है. फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है, और इसमें ऑनर का आई प्रोटेक्शन 3.0 फीचर होने की उम्मीद की जा रही है. इसका डिस्प्ले 8T LTPO तकनीक के साथ-साथ ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी
ऑनर के आने वाले इस नए फोन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है. इसे UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज और LPDDR5X रैम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है.
कैमरे के तौर पर ऑनर मैजिक 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद की जा रही है. इसमें 50-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV50H प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हो सकता है.
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!
इसके तीसरी रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर या 200-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. हैंडसेट के फ्रंट कैमरे में 3D डेप्थ सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद की जा रही है.
मिलेगी दमदार बैटरीरिपोर्ट के मुताबिक, ऑनर मैजिक 7 प्रो में पावर के लिए 5,800mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, और ये फोन 100W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए फोन में IP68 या IP69-रेटिंग बिल्ड हो सकती है. इससे सैटेलाइट कम्यूनिकेशन का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
Tags: Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 14:53 IST