घटिया अफवाहों पर कान ना धरें… राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी पर दी सफाई, दुबई में गाने रिकॉर्ड करने आया हूं
दुबई. मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार किए जाने की खबर वायरल हो रही है. इसी बीच राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करते हुए उन्हें ‘अफवाह’ बताया है.
राहत फतेह अली खान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं और सब ठीक है. मैं आपसे यही गुजारिश करूंगा कि घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान ना धरें.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, जैसा दुश्मन सोच रहे हैं. मैं जल्द ही अपने वतन, आप लोगों के पास वापस लौटूंगा और आपको नए गाने से सरप्राइज करूंगा. मैं अपने फैंस से गुजारिश करता हूं कि घटिया अफवाहों पर अपनी कान ना धरें. मेरे ऑडियंस, मेरे फैंस मेरी ताकत हैं.
News circulating regarding the arrest of Rahat Fateh Ali Khan is fake and baseless.Regards Team RFAK pic.twitter.com/G9F2yBOdmZ
— Rahat Fateh Ali Khan (@RFAKWorld) July 22, 2024