Rajasthan
बेहद कारगर है किचन में रखी ये लकड़ी, काढ़ा बनाकर पीने से मिलती है शक्ति

सदाबहार पेड़ के रूप में दालचीनी का पौधा छोटा मध्यम आकार का होता है. बाद में यह पौधा विशाल हो जाता है दालचीनी का पेड़ बरगद के पेड़ की तरह होता है. दालचीनी की छाल पतली व पीली और तेज खुशबू देने वाली होती है.