‘अपनी मां से कोई सलाह मत लेना…’ डिंपल से अलग रहने के बाद जब राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल से कही ये बात
नई दिल्ली. राजेश खन्ना को आज किसी पहचान का जरूरत नहीं है. हिंदी सिनेमा का वो सितारा, जिसको दुनिया ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के नाम से जाना, वो सितारा जिसने एक दो नहीं बैक टू बैक 13 फिल्में सुपरहिट दी. फैंस की लंबी लाइन से लेकर शादी और दो बच्चों के होने के बाद जिंदगी में मची उथल पुथल किसी से छिपी नहीं है. राजेश खन्ना ने अपनी जिंदगी में वो दौर भी जिया, जो उन्होंने अपनी फिल्मों में किरदार निभाया था. पत्नी डिंपल कपाड़िया के साथ उनके बिखरें रिश्तो का असर उनकी जिंदगी में उनके फैंस ने देखा. ‘काका’ अपने बच्चों से दूर जरूर थे, लेकिन दिल के बेहद करीब थे. इसलिए जब बेटी ट्विंकल खन्ना फिल्मों में कदम रख रही थीं, तो उन्होंने उन्हें एक सलाह के साथ एक चेतावनी भी दे डाली थी.
एक दौर था, जब मेकर्स काका यानी राजेश खन्ना को अपनी फिल्मों में लेने के लिए लाइन लगाया करते थे. लेकिन कहते है ना कि इंसान की जिंदगी में अच्छा और बुरा वक्त सभी के साथ भी होता है. वैसे ही कुछ राजेश खन्ना के करियर और रियल लाइफ में भी देखने को मिला. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र जैसे दिग्गजों के आने के बाद राजेश खन्ना के स्टारडम में कमी आने लगी.
ट्विंकल मांगती थी पापा से सलाहराजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दोनों बेटियों ने भी बॉलीवुड में एक्टिंग में हाथ आजमाया. लेकिन, किसी को भी वो स्टारडम हासिल नहीं हुआ. ट्विकंल खन्ना ने साल 1995 में एक्टिंग डेब्यू किया था. राजेश खन्ना को यकीन था कि बेटी कैमरे पर कमाल करेगी, लेकिन ट्विकंल का करियर ने रफ्तार पकड़ने से पहले ही पंचर हो गया. हालांकि, काका करियर के ढलान के बाद से ही कैमरे से दूर थे, लेकिन बेटी के लिए वह न सिर्फ कैमरे पर आए बल्कि इंटरव्यू भी दिया था. उन्होंने ‘लहरें रेट्रो’ से बातचीत में बताया था कि ट्विंकल से क्या कहा था. राजेश खन्ना ने बताया था कि ट्विंकल अक्सर उनसे सलाह मांगती थीं क्योंकि वह बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रही थीं.
‘अपनी मां से सलाह बिलकुल मत लेना’राजेश खन्ना ने बताया था कि जब-जब ट्विंकल इस बारे में बात करती तो वह कहते थे कि इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है और उन्हें अपना रास्ता खुद तलाशना होगा. काका ने कहा था, ‘मैंने ट्विंकल से कहा कि अपनी मां डिंपल कपाड़िया से सलाह मत मांगना नहीं तो कन्फ्यूज हो जाओगी.’
जब ट्विंकल ने कहा- मेरी फिल्में बैन कर दी जानी चाहिएट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, पर उनका करियर ज्यादा नहीं चल सका. इसके बाद वह राइटिंग में आ गईं और आज जानी-मानी लेखिका हैं. ट्विंकल अब तक कई किताबें लिख चुकी हैं. एक इंटरव्यू में खुद ट्विंकल ने कहा था कि उन्होंने एक भी हिट नहीं दी है और इसलिए मेरी फिल्में बैन कर दी जानी चाहिए.
तलाक लेकर अलग नहीं हुए थे राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़ियाआपको बता दें कि राजेश खन्ना से शादी करने के बाद डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. वह बेटी ट्विंकल और रिंकी को संभालने और घर-परिवार में बिजी हो गई थीं. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने कभी तलाक नहीं लिया था. वो बस अलग-अलग हो गए थे. वैंकूवर में एक इंटरव्यू में काका ने कहा था कि डिंपल ने उन्हें तलाक नहीं दिया है, बस वो अलग रहते हैं. अलग नहीं हुए हैं. हालांकि, डिंपल ने फिर सिनेमा की दुनिया में सफल वापसी की.
Tags: Dimple kapadia, Entertainment Special, Rajesh khanna, Twinkle khanna
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 14:38 IST