Salaar Collection: ‘सलार’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका, प्रभास ने छठे दिन भी मचाया रौला, 300 करोड़ से अब बस इंचभर दूर

नई दिल्ली. प्रभास को ‘बाहुबली’ के बाद ‘सलार’ के लिए खूब वाहवाही मिल रही हैं. पिछले 6 सालों से एक हिट के लिए तरस रहे प्रभास ने साल 2023 के जाते-जाते कमाल कर दिया. प्रशांत नील निर्देशित फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रोला मचाया हुआ है. कमाई के रोज नए रिकॉर्ड जिस तरह से फिल्म कायम कर रही है, उसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है.
‘सलार’ को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ ‘सलार’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई भी की है. प्रभास की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धांसू कारोबार कर रही है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर रह गई है.
कितनी हुई कमाई?
‘सलार’ के लिए वो लकी फिल्म साबित हुई, जिसका इंतजार वो पिछले 6 सालों से कर रहे हैं. प्रभास की ये एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. यहीं कारण है कि करीब एक हफ्ते बाद भी लोगों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सलार’ ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़ चौथे दिन 46.3 करोड़ और पांचवें दिन 24.9 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
300 करोड़ से अब बस इंचभर दूर
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो ‘सलार’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 17 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके साथ फिल्म की 6 दिनों की भारत में कमाई 297.40 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 450 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
जल्द 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बनेंगी ‘सलार’
‘सलार’ की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बनेंगी. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट कहती है कि फिल्म अगला सोमवार आने से पहले 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बन सकती है. ‘सलार’ का डायरेक्शन केजीएफ फेम प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासनटीनू आनंद, श्रिया रेड्डी , ईश्वरी राव और जगपति बाबू रेड्डी ने अहम रोल प्ले किया है.
.
Tags: Entertainment news., Prabhas
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 10:52 IST