शोर-शराबा और पार्टी नहीं चाहिए? न्यू ईयर पर जयपुर के इन किलों-महलों में मनाएं जश्न, पिकनिक के लिए भी है बेस्ट

Last Updated:December 24, 2025, 11:36 IST
Jaipur New Year Celebration Destinations: न्यू ईयर पर जयपुर देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद बन जाता है. भव्य किले-महल, ऐतिहासिक इमारतें, म्यूजियम और पिकनिक स्पॉट्स शहर को खास बना देते हैं।.हवामहल, जलमहल, आमेर, नाहरगढ़ और जयगढ़ जैसे किले इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ खींचते हैं. अल्बर्ट हॉल और रामनिवास बाग भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. पर्यटन विभाग की विशेष व्यवस्थाओं के बीच परिवार और दोस्तों के साथ जयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन यादगार बन जाता है.
जयपुर में न्यू ईयर पर परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का खास आनंद लिया जाता है. इस दौरान देश-विदेश से सैलानी जयपुर के भव्य किले-महल, ऐतिहासिक इमारतें, बाजार, बावड़ियां और म्यूजियम देखने पहुंचते हैं. हर साल न्यू ईयर पर सबसे ज्यादा लोग जयपुर के प्रमुख किलों और महलों पर घूमने जाते हैं. ये किले महल बड़े और भव्य हैं, जिन्हें देखने में पूरे दिन का समय लग सकता है. खासकर जयपुर के 5 प्रमुख किले इस समय सबसे ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करते हैं. इस बार आप भी अपने परिवार के साथ जयपुर के इन किलों-महल और बेस्ट पिकनिक स्पॉट पर न्यू ईयर का आनंद ले सकते हैं.

जयपुर में वैसे तो न्यू ईयर पर हर जगह घूमने लायक हैं जिनमें छोटी-छोटी हवेलियों से लेकर बड़े-बड़े किले महल और बाजार सबसे खास हैं. लेकिन लोग सबसे ज्यादा न्यू ईयर पर हवामहल, जलमहल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़, आमेर फोर्ट, जयगढ़, अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग और जयपुर में फूड की चौपाइयों पर घूमना और परिवार के साथ पिकनिक मनाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि यहां न्यू ईयर पर इन जगहों पर जमकर रौनक रहती हैं. साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से भी न्यू ईयर पर विशेष इंतजाम होते हैं. इसलिए जयपुर में इस साल न्यू ईयर पर लोग ख़ासतौर पर जयपुर के इन ऐतिहासिक किलों महलों पर न्यू ईयर का जश्न मना सकते हैं.

जयपुर के सबसे प्रसिद्ध किलों में हवामहल का नाम सबसे ऊपर आता है, जहां न्यू ईयर पर पर्यटक इसकी खूबसूरती देखने आते हैं. हवामहल को 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था, यह पांच मंजिला इमारत 953 खूबसूरत नक्काशियों, खिड़कियों और झरोखों से सजी है. खास वास्तुकला के कारण हवामहल गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहता है. पांचवीं मंजिल से जयपुर का सुंदर नजारा देखने लायक़ है, इसलिए इसे टॉप सेल्फी पॉइंट भी कहा जाता है. हवामहल के सामने टैटू कैफ़ सेल्फी प्रेमियों के लिए अच्छी जगह है. टिकट दर भारतीय पर्यटकों के लिए 52 रुपये, छात्र के लिए 22 रुपये, विदेशी के लिए 202 रुपये और 7 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के लिए निःशुल्क है.
Add as Preferred Source on Google

जयपुर में न्यू ईयर पर पिकनिक मनाने के लिए जलमहल दूसरी पसंदीदा जगह है, जहां पर्यटक अपने परिवार के साथ आते हैं. जलमहल मनसागर झील के बीच स्थित है और सर्दियों में यहां से बेहतरीन सनसेट और प्रवासी पक्षियों की झलक देखने को मिलती है. इसका निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था, बाद में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने 18वीं शताब्दी में नवीनीकरण किया. जलमहल की खूबसूरती उदयपुर की झीलों की याद दिलाती है. पर्यटक यहां राजस्थानी वेशभूषा पहनकर फोटो खिंचवाते हैं और जलमहल के किनारे ऊंट व घोड़े की सवारी का आनंद लेते हैं.

जयपुर में न्यू ईयर पर हवामहल और जलमहल के बाद सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र आमेर किला है, जहां हजारों पर्यटक परिवार और मित्रों के साथ घूमने पहुंचते हैं. जयपुर से करीब 11 किमी दूरी पर अरावली पहाड़ी की चोटी पर स्थित आमेर किला 16वीं से 17वीं सदी में विभिन्न राजाओं द्वारा निर्मित किया गया. राजा मानसिंह, सवाई जयसिंह और मिर्ज़ा जयसिंह ने इसके प्रमुख हिस्सों का निर्माण करवाया। यह किला 1.5 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इसे पूरी तरह देखने में पूरे दिन का समय लगता है. किले में शीश महल, दीवान-ए-आम, सुंदर बाग, गणेश पोल, शिला माता मंदिर और भूलभुलैया जैसे आकर्षण हैं. चारों ओर बनी दीवारें और ऐतिहासिक वास्तुकला पर्यटकों को बेहद मोहित करती हैं.

न्यू ईयर पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित नाहरगढ़ किला भी बेहद खास है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इस किले की भव्य वास्तुकला सभी को आकर्षित करती है. नाहरगढ़ किले का निर्माण 1734 में राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने करवाया था और बाद में 1868 में सवाई राम सिंह ने इसका विस्तार कराया. किले के भीतर बना माधवेन्द्र महल खास आकर्षण है, जिसमें एक जैसी वास्तुकला वाले 9 कमरे हैं, जो एक ही गलियारे से जुड़े हैं. शाम के समय यहां का सनसेट पॉइंट सबसे लोकप्रिय है, जहां से पूरा जयपुर शहर दिखाई देता है. आमेर और जयगढ़ के साथ यह किला कभी जयपुर की सुरक्षा का मजबूत दुर्ग रहा है.

जयपुर के किले अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन सुरक्षा और युद्ध की दृष्टि से जयगढ़ किला सबसे मजबूत माना जाता है. अरावली की पहाड़ियों में स्थित यह किला न्यू ईयर पर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है. जयगढ़ किले का निर्माण 1726 में राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने करवाया था और इसे 1983 में आम लोगों के लिए खोला गया. इसे विजय किला भी कहा जाता है, क्योंकि इस पर कभी कोई आक्रमण नहीं हुआ. किले का सबसे बड़ा आकर्षण जयबाण तोप है, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी तोप माना जाता है. यह किला कभी राजाओं की आर्टिलरी के रूप में उपयोग होता था और इसकी तीन किलोमीटर लंबी मजबूत दीवारें इसकी सुरक्षा का प्रमाण हैं.

इतिहास में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए जयपुर के किले-महलों के साथ-साथ यहां के म्यूजियम भी खास आकर्षण है. इसी वजह से न्यू ईयर पर पर्यटक इन भव्य संग्रहालयों का भी दीदार करते हैं. इनमें सबसे खास अल्बर्ट हॉल संग्रहालय है, जिसे 1886 में महाराजा राम सिंह ने बनवाया था. इसका नाम ब्रिटेन के राजकुमार अल्बर्ट, महारानी विक्टोरिया के पति, के नाम पर रखा गया. इस संग्रहालय को वास्तुकार सैमुअल स्विंटन जैकब और तुजुमूल हुसैन ने डिजाइन किया था. अल्बर्ट हॉल जयपुर का सबसे लोकप्रिय म्यूजियम है, जहां हर साल हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. यह लगभग 131 साल पुराना और राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय है. यहां लघु चित्रकला, शाही पोशाकें, लकड़ी की कलाकृतियां, मूर्तियां और प्राचीन मम्मी पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 24, 2025, 11:36 IST
homelifestyle
शोर-शराबा और पार्टी नहीं चाहिए? न्यू ईयर पर जयपुर के इन किलों में मनाएं जश्न



