दरवाजे-खिड़कियां सब बंद, घर में मृत मिली 24 साल की एक्ट्रेस, जांच में जुटी कोरियन पुलिस

Last Updated:February 17, 2025, 11:12 IST
कोरियन एक्ट्रेस किम साई रोन की 24 साल की उम्र में मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आने के बाद से कोरियन इंडस्ट्री और फैंस के बीच मातम छा गया है.
एक्ट्रेस की 24 साल की उम्र में मौत हो गई.
हाइलाइट्स
24 साल की कोरियन एक्ट्रेस किम साई रोन की मौत.किम का शव घर में बरामद, पुलिस जांच में जुटी.किम पुलिस केसों में फंसी थीं, पार्ट-टाइम काम कर रही थीं.
नई दिल्ली. साउथ कोरियन इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. 24 साल की एक्ट्रेस किम साई रोन की मौत हो गई. एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आने के बाद से कोरियन इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. एक्ट्रेस बीते काफी समय से पुलिस के मामलों में फंसी हुई थीं और उनपर कई केस भी चल रहे थे. लेकिन 16 फरवरी को उनकी मौत की खबर से इंडियन फैंस के बीच भी मातम छा गया है. न्यूज रिपोर्टे के मुताबिक 24 साल की एक्ट्रेस का शव उनके घर में बरामद हुआ. उनके दोस्त ने एक्ट्रेस की मौत की खबर पुलिस को दी थी.
कोरियाई मीडिया के अनुसार, पुलिस ने किसी भी तरह की गड़बड़ी या एक्ट्रेस के अपार्टमेंट में किसी के जबरन घुसने के संकेतों को खारिज कर दिया है. पुलिस किम साई रोन की मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है. पुलिस एक्ट्रेस की मौत में किसी का हाथ होने की जांच कर रही है.
हिरासत में थीं एक्ट्रेसबता दें, मई 2022 में एक इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर से टकराने के बाद शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में किम को पुलिस ने बुक किया था. उनके बल्ड स्ट्रीम में शराब की मात्रा 0.2 प्रतिशत तक पाई गई, जिसके कारण उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया था.
किम को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी एजेंसी और एक लेटर के माध्यम से इस घटना के लिए माफी मांगी थी. उन्होंने उन लोगों को भी मुआवजा दिया जिन्होंने नुकसान उठाया था. कहा जा रहा है कि वह नुकसान की भरपाई के लिए एक कैफे में पार्ट-टाइम काम कर रही थीं. उनकी एजेंसी, गोल्ड मेडलिस्ट ने बाद में अफवाहों की पुष्टि करते हुए कहा, ‘यह सच है कि किम साए रोन ने पार्ट-टाइम नौकरी की क्योंकि वो अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों से गुजर रही थीं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 17, 2025, 11:12 IST
homeentertainment
दरवाजे-खिड़कियां सब बंद, घर में मृत मिली 24 साल की एक्ट्रेस