Dotasara’s instructions, make block executive in seven days | डोटासरा के निर्देश, सात दिन में ब्लॉक कार्यकारिणी बनाकर पीसीसी को भेजें
जयपुरPublished: Jan 13, 2023 02:06:28 pm
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों निर्देश दिए हैं कि सात दिन के भीतर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की प्रस्तावित कार्यकारिणी प्रदेश कांग्रेस को भेजें।
डोटासरा के निर्देश, सात दिन में ब्लॉक कार्यकारिणी बनाकर पीसीसी को भेजें
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सात दिन के भीतर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की प्रस्तावित कार्यकारिणी प्रदेश कांग्रेस को भेजें। डोटासरा ने कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से ही कार्यकारिणी भेजें। सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिए प्रोफार्मा में निर्देशों की पालना करते हुए कार्यकारिणी बनानी हैं। पार्टी की ओर से 400 में से 235 ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी हैं। इसके अलावा 368 मंडल अध्यक्ष भी बनाए जा चुके है। इसके अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति भी होने वाली हैं। सबके नाम लगभग तय हो चुके है अभी 13 जिलों में अध्यक्ष बने हुए है। इसमें भी कुछ बदलाव के साथ बचे हुए जिलों में अध्यक्ष बनाए जाने है। संगठनात्मक रूप से कांग्रेस में 41 जिला कांग्रेस कमेटियां है।