दौसा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, जनजीवन अस्त व्यस्त, इतने दिन बढ़ गई स्कूलों की छुट्टी

Last Updated:January 06, 2026, 21:58 IST
Dausa News : दौसा में घना कोहरा और सर्दी से जनजीवन प्रभावित है, यातायात धीमा हुआ है, किसान चतुर्भुज इसे फसलों के लिए लाभकारी मान रहे हैं, स्कूलों का अवकाश भी बढ़ाया गया है. कोहरे को लेकर किसानों का कहना है कि यह मौसम फसलों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है. खेतों में लगातार कोहरा छाए रहने से मिट्टी में नमी बनी हुई है, जिससे रबी की फसलों को फायदा मिलने की उम्मीद है.
ख़बरें फटाफट
दौसा. दौसा जिले में पिछले कई दिनों से सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सर्दी के साथ जिलेभर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह और शाम के समय ठंड का असर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाने से सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा है और लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे को लेकर किसानों का कहना है कि यह मौसम फसलों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है. खेतों में लगातार कोहरा छाए रहने से मिट्टी में नमी बनी हुई है, जिससे रबी की फसलों को फायदा मिलने की उम्मीद है. किसान चतुर्भुज ने बताया कि कोहरे की वजह से गेहूं, सरसों सहित अन्य फसलों की बढ़वार अच्छी हो रही है. किसानों को इस मौसम में अच्छी पैदावार की आस है और वे इसे कृषि के लिहाज से सकारात्मक मान रहे हैं.
वाहन चालकों और रेल यातायात पर असरदूसरी ओर घना कोहरा वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. राष्ट्रीय राजमार्गों और जिला सड़कों पर सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. वाहन चालक मजबूरी में धीमी गति से वाहन चला रहे हैं. दौसा जिले से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों की रफ्तार भी कम कर दी गई है. जानकारी के अनुसार कुछ ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं.
ग्रामीण इलाकों में ठंड का ज्यादा असरग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है. गांवों में अलसुबह से ही लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे अलाव के आसपास बैठकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. शाम ढलते ही तापमान में और गिरावट आ जाती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ जाती है.
धूप से मिलती है अस्थायी राहतदिन के समय कुछ घंटों के लिए धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलती है, लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं रहती. सूर्यास्त के बाद एक बार फिर सर्दी लोगों को परेशान करने लगती है और रात के समय ठंड का असर और तेज हो जाता है.
सर्दी को देखते हुए बढ़ाया गया स्कूलों का अवकाशसर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है. 25 दिसंबर से स्कूली बच्चों का शीतकालीन अवकाश शुरू हुआ था, जो 5 जनवरी को समाप्त हो गया था. हालांकि कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखते हुए दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया है. छोटे बच्चों को सर्दी से होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
January 06, 2026, 21:58 IST
homerajasthan
ठंड कोहरे का डबल अटैक, जनजीवन अस्त व्यस्त, इतने दिन बढ़ गई स्कूलों की छुट्टी



