सर्दी और बारिश का डबल अटैक; दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड, राजस्थान से बिहार तक छूटेगी कंपकंपी, IMD का अलर्ट

Last Updated:January 08, 2026, 18:54 IST
Weather Update: मौसम विभाग ने कई राज्यों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. अगले 1 से 3 दिनों तक उत्तराखंड, पंजाब, यूपी और हरियाणा में ‘शीत दिवस’ की स्थिति रहेगी. राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अगले 2-3 दिन शीतलहर चलने की संभावना है. छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में भी ठंडी हवाएं चलेंगी. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के इलाकों में भी तापमान गिरेगा.
ख़बरें फटाफट
आईएमडी ने बताया कि अगले 5-7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घना कोहरा छाया रह सकता है. (एआई इमेज)
नई दिल्ली. दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. दिन में धूप निकलने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. राजधानी में रात का टेंपरेचर गिरने से ठिठुरन और बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत पर एक नया खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव तूफान का रूप ले सकता है. यह सिस्टम श्रीलंका तट की ओर बढ़ रहा है जिससे तमिलनाडु के इलाकों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं. उत्तर में सर्दी और दक्षिण में बारिश का यह डबल अटैक लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. बिहार और राजस्थान में भी हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने वाली है.
दिल्ली में गिरा रात का पारा, दिन में भी राहत नहींदिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सर्दी का सितम जारी है. दिन का अधिकतम टेंपरेचर 14.5 से 17.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 1 से 4 डिग्री कम रहा. इसका मतलब है कि दिन में भी अच्छी खासी ठंड महसूस की गई. वहीं रात का मिनिमम टेंपरेचर 4.8 से 6.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. रात का पारा भी सामान्य से थोड़ा कम दर्ज हुआ है. हालांकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है. मगर रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है जिससे कंपकंपी छूट रही है.
उत्तर भारत में घना कोहरा और कोल्ड वेव का अलर्टमौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है. अगले 5-7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा. सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है. इसके अलावा मध्य भारत और सिक्किम में भी कोहरे का असर दिखेगा. अगले 3 दिनों तक उत्तराखंड, पंजाब, यूपी और हरियाणा में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रहेगी. राजस्थान और बिहार में भी दिन में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. हिमाचल प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में ‘कोल्ड वेव’ चलने की संभावना है. छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी सर्द हवाएं परेशान करेंगी.
बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम श्रीलंका तट के करीबदक्षिण भारत के मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह 15 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रहा है. आज सुबह यह सिस्टम श्रीलंका के पोट्टुविल से करीब 320 किमी दूर था. वहीं चेन्नई से इसकी दूरी 940 किमी बताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह अगले 36 घंटों में बंगाल की खाड़ी को पार करेगा. इसके 9 जनवरी की शाम या रात तक श्रीलंका तट से टकराने की पूरी संभावना है. यह हंबनटोटा और बाट्टिकलोआ के बीच लैंडफॉल कर सकता है.
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 18:53 IST
homenation
दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड, राजस्थान से बिहार तक छूटेगी कंपकंपी: IMD



