Dr. Anula Maurya Received International Award – डॉ. अनुला मौर्य को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

कोविड प्रबंधन के लिए दिए थे सुझाव

जयपुर, 10 मई
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University) की कुलपति डॉ.अनुला मौर्य (Vice Chancellor Dr. Anula Maurya) को कोरोना जागरुकता एवं इसके प्रबंधन में महत्वपूर्ण सुझाव देने हेतु लंदन के वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स की ओर से सम्मानित किया गया है। 5 मई को लंदन में हुए ऑनलाइन कार्यक्रम कोरोना से बचाव एवं इसके निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध शिक्षाविदों में डॉ. मौर्य का चयन किया गया है। स्विट्जरलैंड के विल्हेम जेजलर ने आयोजन के दौरान कहा कि डॉ. मौर्य ने संस्कृत विश्वविद्यालय के माध्यम से कई सफल रचनात्मक नवाचार किए हैं, जिससे राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त किया है।
शावकों को मिली पहचान
शावकों को दिए नंबर
जयपुर, 10 मई
रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 6 में विचरण करने वाली बाघिन टी.8 के तीन शावकों को सोमवार वन विभाग की ओर से नम्बर आवंटित किए गए। कुंडाल क्षेत्र में घूमने वाली टी.8 लाडली ने दो साल पहले तीन शावकों को जन्म दिया था। जिसमें दो मेल शावक लव और कुश और एक फीमेल शावक लक्ष्मी शामिल हैं।
वन विभाग ने इन शावकों को नंबर आवंटित किए हैं। बाघिन टी.8 के फीमेल शावक लक्ष्मी को टी.127, मेल शावक लव को नंबर टी.128 व मेल शावक कुश को टी.129 नम्बर दिया गया। बाघिन टी.8 और इसके तीनों शावक जोन नंबर 6 के नाका राजबाग के कुंडाल वन क्षेत्र में विचरण करते हैं और अक्सर पर्यटकों को अपनी अठखेलियों से आकर्षित करते रहते हैं।