डॉ. दीपक सिंह ने वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड

Last Updated:January 01, 2026, 10:08 IST
Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दीपक सिंह ने श्रीलंका में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 442 किलो वजन उठाकर तीन स्वर्ण पदक जीते हैं. उन्होंने 15 देशों के 300 खिलाड़ियों के बीच यह मुकाम हासिल किया.
ख़बरें फटाफट
Bharatpur News: विदेशी मंच पर भरतपुर के एक डॉक्टर ने अपनी ताकत और फौलादी इरादों का लोहा मनवाया है. भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. दीपक सिंह ने वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए देश और राजस्थान का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. श्रीलंका में आयोजित इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में डॉ. दीपक ने कुल 442 किलोग्राम वजन उठाकर तीन स्वर्ण पदक (3 Gold Medals) अपने नाम किए. उनकी इस उपलब्धि ने भारत के लिए गौरव का एक नया अध्याय लिख दिया है.
श्रीलंका में आयोजित इस वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की स्पर्धा बेहद कड़ी थी. प्रतियोगिता में कुल 15 देशों के 300 से अधिक शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें भारत की ओर से 60 खिलाड़ियों का दल शामिल था. इतने अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच डॉ. दीपक ने अपनी शारीरिक क्षमता और तकनीक का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अलग पहचान बनाई. उनकी सफलता ने यह संदेश दिया है कि यदि अनुशासन और अटूट मेहनत हो, तो किसी भी वैश्विक मंच पर तिरंगा लहराया जा सकता है.
ड्यूटी और खेल के बीच का कड़ा अनुशासनडॉ. दीपक सिंह वर्तमान में भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में बतौर चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एक डॉक्टर के रूप में उनकी व्यस्तता काफी रहती है, लेकिन उन्होंने अपने खेल के प्रति जुनून को कभी पीछे नहीं हटने दिया. डॉ. दीपक ने बताया कि उन्हें बचपन से ही बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग का शौक रहा है. नौकरी की जिम्मेदारियों और खेल के कड़े अभ्यास के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने निरंतर प्रशिक्षण के जरिए खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया.
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं: युवाओं के लिए संदेशयह डॉ. दीपक की पहली अंतरराष्ट्रीय सफलता नहीं है; इससे पहले भी वे एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत को तीन गोल्ड मेडल दिला चुके हैं. अपनी इस ऐतिहासिक जीत पर उन्होंने कहा, “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. युवाओं को कड़ी मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन को अपनाना चाहिए.” उनकी इस जीत से भरतपुर और चिकित्सा जगत में खुशी की लहर है और वे आज युवाओं के लिए प्रेरणा के प्रतीक बन गए हैं.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
January 01, 2026, 10:08 IST
homerajasthan
वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भरतपुर के डॉ. दीपक सिंह का जलवा, जीते 3…



