jaipur | बंधक बनाकर 7 लाख रुपए लूट के मामले में तीन गिरफ्तार, एक बालअपचारी निरूद्ध
जयपुरPublished: Jan 27, 2023 09:27:07 pm
कार व 90 हजार रुपए बरामद

जयपुर. जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक युवक को बंधक बनाकर कार व 7 लाख रुपए लूट लेने के मामले में तीन लुटेरों को गुरुवार शाम को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपितों से लूटी गई कार व 90 हजार रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि मूलत: करौली के नादौती हाल जगतपुरा स्थित कुसुम विहार निवासी अनिकेत मीणा, मूलत: दौसा हाल जगतपुरा स्थित सुमन इंक्लेव निवासी भूपेन्द्र मीणा उर्फ दिनेश व दौसा हाल महारानी फार्म निवासी विशाल कुमार मीणा को गिरफ्तार किया। जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। आरोपितों से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। डीसीपी पचार ने बताया कि बीलवा स्थित शिव नगर निवासी राकेश मीणा ने इस संबंध में 24 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर आरोपितों ने परिवादी से संपर्क किया। परिवादी को सोशल मीडिया के जरिए 21 जनवरी को जवाहर सर्कल स्थित एक कैफे में बुलाया। वहां पर चार लड़के मिले, जिन्होंने जबरन परिवादी को कार में बिठाकर बंधक बना लिया। सुनसाज क्षेत्र में ले गए और बैंक खाते से 7 लाख रुपए निकाल लिए। आरोपितों से लूट के 90 हजार रुपए और वारदात में लूटी गई कार बरामद की है। आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें शिनाख्त परेड के लिए जेल भेज दिया।