Rajasthan
Dr Madhubhatt Tailang is the first female Dhrupad singer of Rajasthan. – News18 हिंदी

04

डॉ. मधु भट्ट तैलंग ने अपने गायन की कला से भारत ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच तक अपने गायन के शुर बिखेरे हैं. 1977 में दिल्ली के लाल किले में ध्रुवपद की विशिष्ट प्रस्तुति के लिए भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रजत पदक से पुरस्कृत किया गया. आकाशवाणी प्रतियोगिता 1982 में ध्रुवपद में प्रथम पुरस्कार गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं. इसके अतिरिक्त उन्हें अनेक बार पुरस्कृत किया गया है, जिनमें ‘डागर घराना अवार्ड, राष्ट्रीय स्वाति तिरुन्नाल अवार्ड, किशोरी कंवर अवार्ड, राष्ट्रीय जावित्री देवी प्रतिभा सम्मान, राष्ट्रीय शिक्षा रत्न, राष्ट्रीय स्वर सुधा, ‘कला गुरू’ सम्मान शामिल है.