Dr. MP Kirori Lal Meena- Said, Will Give Proof Even If You Go To Jail, – Dr. MP Kirori Lal Meena- कहा, जेल जाएंगे तो भी देंगे प्रमाण, बाहर रहे तो भी देने को तैयार

रीट सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के मामले को लेकर सांसद डॉ.़ किरोड़ीलाल मीना का शहीद स्मारक पर आंदोलन जारी है। सांसद ने शनिवार की रात भी आंदोलनकारियों के साथ धरना स्थल पर गुजारी।

डॉ. सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी
रीट में नकल होने का प्रमाण देंगे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
जयपुर।
रीट सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के मामले को लेकर सांसद डॉ.़ किरोड़ीलाल मीना का शहीद स्मारक पर आंदोलन जारी है। सांसद ने शनिवार की रात भी आंदोलनकारियों के साथ धरना स्थल पर गुजारी। वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के वक्तव्य, पेपर आउट है उसे अंदर डाल दो पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जो हाल परीक्षाओं का राजस्थान में हुआ है वह किसी राज्य में नहीं हुआ। परीक्षाओं में नकल हुई है और हम प्रमाण भी देने को तैयार हैं। हम जेल के बाहर भी प्रमाण देने को तैयार हैं और जेल में जाएंगे तो भी प्रमाण देने को तैयार हैं। अब बारीसरकार की है कि वह आगे बढ़े और छात्रों के साथ न्याय हो। उन्होंने कहा कि जो युवा रीट परीक्षा में बैठे थे वह यहां धरना देकर परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आज दोपहर बाद इसके प्रमाण पेश करेंगे।