राजस्थान में आज सामने आएगा एसआईआर का ड्राफ्ट, 42 लाख नाम हटाए! जानें सबसे ज्यादा कैंची किस जिले में चली?

Last Updated:December 16, 2025, 11:02 IST
Rajasthan SIR News : राजस्थान में एसआईआर का काम पूरा होने के बाद आज इसका पहला ड्राफ्ट सामने आएगा. इसमें 42 लाख वोटर्स (डबलिंग, मृत और पलायन वाले वोटर्स) का नाम हटाया गया बताया जा रहा है. सबसे ज्यादा नाम जयपुर जिले से हटाने के गए हैं. एसआईआर का काम पूरा होते ही कांग्रेस ने दावा किया था कि 30 लाख नाम काट दिए गए हैं. इनमें अधिकतकर कांग्रेस विचारधारा वाले वोटर्स के नाम शामिल हैं. जानें राजस्थान एसआईआर से जुड़ी ए-टू-जेड जानकारी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ श्रेणी में कटे वोटों का पूरा ब्यौरा सामने रखेंगे.
जयपुर. राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का काम पूरा होने के बाद आज यानी 16 दिसंबर को मतदाता सूची ड्राफ्ट जारी किया जाएगा. यह प्रारूप सूची सीईओ राजस्थान और संबंधित डीईओ की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. इनमें 41 जिलों और 199 विधानसभा क्षेत्रों के 61136 बूथों की ड्राफ्ट सूची राजनीतिक दलों को दी जाएगी. बताया जा रहा है कि राजस्थान में करीब 42 लाख 29 हजार 326 वोटरों के नाम हटाए गए हैं. इनके दावे और आपत्तियों के लिए एक माह की समय सीमा निर्धारित की गई है. ड्राफ्ट मतदाता सूची के साथ एएसडी लिस्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी. एएसडी सूची में अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृत और पहले से पंजीकृत मतदाता शामिल हैं. SIR ड्राफ्ट से राजस्थान की अगली सियासी दिशा तय होगी.
ड्राफ्ट जारी होते ही साफ यह हो जाएगा कि राजस्थान में कितने वोट कहां से हटाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन आज प्रेस वार्ता कर ड्राफ्ट सार्वजनिक करेंगे. ड्राफ्ट से पहले सभी राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठक होगी. निर्वाचन आयोग बताएगा किस कैटेगरी में कितने वोट काटे गए हैं. एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ श्रेणी में कटे वोटों का पूरा ब्यौरा सामने रखा जाएगा. राजस्थान में सबसे अधिक 7 लाख नाम जयपुर से हटाए गए हैं. हटाए वोटर्स में से करीब 11 लाख मतदाताओं को एक महीने में दस्तावेज देने होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा के क्षेत्र में 63 हजार के नाम कटे बताए जा रहे हैं.
कांग्रेस की हर कटे वोट पर आपत्ति दर्ज कराने की है तैयारीराजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मेरा दावा अब भी कायम है. SIR के जरिए राजस्थान में 30 लाख से ज्यादा वोट काटे जा रहे हैं. डोटासरा बोले ड्राफ्ट जारी होते ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी. कांग्रेस ने SIR को मताधिकार पर सीधा हमला बताया है. डोटासरा ने दावा किया है कि हमें प्रदेशभर के 52 हजार बूथों से लगातार जानकारी मिल रही है. हर बूथ स्तर पर कांग्रेस का नेटवर्क सक्रिय है. उन्होंने एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ कैटेगरी में कांग्रेसी विचारधारा के वोट काटने के प्रयास का आरोप लगाया है. डोटासरा ने कहा किस इलाके में कितने वोट काटे जा रहे इसकी रिपोर्ट मिल रही है. कांग्रेस SIR प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रख रही है. हम अपनी विचारधारा के वोट बचाने के लिए सजग प्रहरी बनकर काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व ने बूथ स्तर तक मजबूती से लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है. ड्राफ्ट आने के बाद हमारी हर कटे वोट पर आपत्ति दर्ज कराने की तैयारी है.
राजस्थान की अंतिम मतदाता सूची कब प्रकाशित की जाएगी?वहीं निर्वाचन आयोग राजनीतिक दबाव से दूर अपने शेड्यूल पर अडिग है।. राजस्थान ने SIR–2026 में कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं. प्रदेश में मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर लिया गया है. 97 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग का दावा किया गया है. केवल 3 प्रतिशत मामलों में दस्तावेजों की आवश्यकता जताई गई है. निर्वाचन आयोग ने इसे टीम राजस्थान की सामूहिक उपलब्धि बताया है. 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी. 14 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
कौनसे युवा भर सकेंगे एडवांस फॉर्म-6इस बीच पुनर्गठन के बाद बने नए मतदान केंद्रों पर बीएलओ और सुपरवाइजर की तुरंत नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं. राजनीतिक दलों को पहले से सूचित कर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने करने को कहा गया है. उन्हें मतदाताओं को सूची में नाम जांचने और छूटे नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं. नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 और घोषणा पत्र जमा करने की जानकारी देने पर जोर दिया गया है. 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले भावी युवा मतदाताओं से एडवांस फॉर्म 6 भरवाने को कहा गया है. इनमें 1 अप्रैल 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2026 तक 18 वर्ष पूरी करने वाले युवा शामिल हैं.
क्या अपील का प्रावधान है?ड्राफ्ट सूची से नाम हटाने से पहले सुनवाई और लिखित आदेश अनिवार्य होगा. नाम हटाने के आदेश पर डीएम और सीईओ स्तर पर अपील का प्रावधान है. एसआईआर के काम में राज्यभर में सीईओ, डीईओ, ईआरओ, बीएलओ, वॉलंटियर्स और बीएलए ने अहम भूमिका निभाई है. राजस्थान में इसके लिए 52 हजार से ज्यादा बीएलओ और एक लाख से ज्यादा बूथ लेवल एजेंट्स सक्रिय रहे थे.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 16, 2025, 11:01 IST
homerajasthan
राजस्थान में आज सामने आएगा एसआईआर का पहला ड्राफ्ट, जानें कितने नाम हटा दिए?



