Rajasthan

Dragon fruit farming | Rajasthan agriculture success | farmer income growth | desert farming innovation | profitable fruit cultivation | modern farming India

Last Updated:October 31, 2025, 17:23 IST

Dragon Fruit Ki Kheti: राजस्थान के एक किसान ने रेगिस्तानी मिट्टी में विदेशी फल ड्रैगन फ्रूट की खेती कर मिसाल पेश की है. कम पानी में होने वाली इस खेती से किसान को लाखों रुपये का मुनाफा हो रहा है. ड्रैगन फ्रूट ने उनकी किस्मत बदल दी है और अब आसपास के किसान भी इस फसल से प्रेरित हो रहे हैं.bhilwara

भीलवाड़ा: दक्षिण अमेरिका, भूटान और स्विट्ज़रलैंड जैसे देशों में उगाया जाने वाला ड्रैगन फ्रूट अब राजस्थान की धरती पर भी उगने लगा  है. भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी उपखंड के खजीना गांव के प्रगतिशील किसान रामेश्वरलाल जाट ने इस विदेशी फल की खेती कर सफलता की नई मिसाल कायम की है. आधुनिक कृषि तकनीक अपनाकर वे अब हर साल लाखों रुपये की आमदनी कमा रहे हैं. किसान ने छोटे लेवल पर शुरुआत की और अब अच्छा खासा मुनाफा इस खेती के माध्यम से कमा रहे हैं.

bhilwara

रामेश्वरलाल जाट जिले के पहले किसान हैं जिन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत की थी. पहले वे गेहूं और मक्का जैसी परंपरागत फसलों की खेती करते थे, लेकिन बार-बार नुकसान झेलने के बाद उन्होंने खेती में कुछ नया करने की ठानी. वर्ष 2020 में गुजरात में आयोजित एक कृषि कार्यशाला में भाग लेने के दौरान उन्हें ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने इसे आजमाने का निर्णय लिया.

bhilwara

रामेश्वरलाल ने अपने खेतों में सी वैरायटी के ड्रैगन फ्रूट पौधे लगाए, जिनकी पहचान उच्च गुणवत्ता और स्वाद के लिए होती है. उन्होंने पौधे श्रीलंका और गुजरात से मंगवाए और खेत में मजबूत कंक्रीट खंभों की सहायता से बेलदार ढांचा तैयार किया. वर्तमान में उनके पौधे पेड़ों के रूप में विकसित हो चुके हैं और नियमित फल देने लगे हैं.

bhilwara

रामेश्वरलाल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 से ड्रैगन फ्रूट की खेती करना शुरू की थी स्थानीय सीड कंपनी के माध्यम से अलग-अलग जगहों से इसके बीज मंगवाए थे. इसके अलावा श्रीलंका से भी ड्रैगन फ्रूट के पौधे मंगवाए थे अब पौधे पेड़ों के रूप मेें तब्दील हो चुके हैं उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट बाजार में अभी 200 से 250 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आसानी से बिकता है.

bhilwara

किसान रामेश्वरलाल बताते हैं कि अब एक पौधा सालाना 25 से 30 किलो फल देने लगा है. बाजार में ड्रैगन फ्रूट की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक आसानी से मिल जाती है. इस फसल की खासियत यह है कि एक बार पौधा तैयार हो जाए तो वह लगातार 20 साल तक उत्पादन देता है, जिससे लंबी अवधि तक मुनाफा होता रहता है.

bhilwara

ड्रैगन फ्रूट की खेती में शुरुआत में लागत थोड़ी अधिक आती है, लेकिन ढाई से तीन साल में पूरी लागत निकल आती है. इस बार की फसल से उन्हें न केवल लागत वापस मिली बल्कि अच्छा लाभ भी हुआ है. उनका कहना है कि यह फसल कम पानी, कम देखभाल और शुष्क जलवायु में भी बेहतर परिणाम देती है, जो राजस्थान जैसे इलाकों के लिए आदर्श है.

bhilwara

रामेश्वर लाल जाट की मेहनत का परिणाम यह है कि आसपास के कई किसान उनके खेतों में जाकर ड्रैगन फ्रूट की खेती देख रहे हैं और उनसे प्रेरणा लेकर इसे अपनाने की तैयारी कर रहे हैं. भीलवाड़ा जिले में यह फसल अब धीरे-धीरे लाभ दायक और टिकाऊ कृषि मॉडल के रूप में पहचान बना रही है.

First Published :

October 31, 2025, 17:23 IST

homeagriculture

Dragon Fruit Farming: किसान ने किया कमाल! सूखी मिट्टी में उगाया विदेशी फल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj