Rajasthan
कमाल का है ड्रैगन फ्रूट, खाने के हैं बेहतरीन फायदे

Dragon Fruit: ड्रैगन फ्रूट खाने के कई फायदे हैं. स्वाद में मीठा होने की वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसके लाभ को देखते हुए डॉक्टर भी इसे खाने का सुझाव देते हैं. भीलवाड़ा के बाजार में मुंबई और गुजरात से इसका आवक जारी है. डेन्गू की बीमारी में यह फल काफी कारगर है.