Drama ‘Humsafar’ taught the importance of relationships | देखें फोटो/वीडियो: रिश्तों की अहमियत की सीख दे गया नाटक ‘हमसफ़र’
जयपुरPublished: Apr 09, 2023 08:50:42 pm
जवाहर कला केंद्र: नाटकों के नाम रहा स्थापना दिवस समारोह का दूसरा दिन — पपेट शो ने किया रोमांचित — वरिष्ठ नाट्य निर्देशक सलीम आरिफ़ के निर्देशन में हमसफ़र का मंचन, अभिनेता हर्ष छाया और अभिनेत्री लुबना सलीम ने किया अभिनय — सोमवार को होगा स्थापना दिवस समारोह का समापन, विभिन्न कलात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका जवाहर कला केंद्र के स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन रविवार को कला प्रेमियों ने केंद्र की ओर से आयोजित हर गतिविधि में हिस्सा लेकर अपना प्यार जाहिर किया। स्टोरी टेलिंग कार्यशाला में
देखें फोटो/वीडियो: रिश्तों की अहमियत की सीख दे गया नाटक ‘हमसफ़र’
ग्राफिक स्टूडियो-2 तक पहुंचे हर शख्स ने मोलेला पोट्री के चाक पर अपना हाथ आजमाया। राज्य फिल्म अभिलेखागार से लायी गयी ऐतिहासिक फिल्में देख लोग रोमांचित हुए। शिल्पग्राम में लगे पुस्तक और हस्तशिल्प मेले में काफी चहल-पहल देखी गयी। केंद्र में मौजूद बहुरूपिया कलाकारों ने सभी को गुदगुदाया। मो. शमीम के निर्देशन में हुए ‘हमारा सर्कस’ चिल्ड्रन प्ले ने सुबह तो वरिष्ठ नाट्य निर्देशक सलीम आरिफ़ निर्देशित नाटक ‘हमसफ़र’ ने शाम को यादगार बना दिया।