मंदिर में अचानक घूमता हुआ नजर आया खूंखार जीव, सीसीटीवी में कैद हुई मूवमेंट, इलाके में फैली दहशत

Last Updated:January 04, 2026, 07:14 IST
Bhilwara Panther Movement: भीलवाड़ा के हमीरगढ़ वन क्षेत्र में चामुंडा माता मंदिर परिसर में पैंथर की मूवमेंट से इलाके में सनसनी फैल गई. सीसीटीवी में पैंथर घूमते हुए कैद हुआ. वन विभाग और ग्रामीण मौके पर जांच में जुटे हैं. पैंथर की उम्र 4-5 वर्ष है और यह एकल नर है. वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जंगल में अनावश्यक न घूमने की अपील की है. जरूरत पड़ने पर पिंजरा लगाकर पैंथर को सुरक्षित रेस्क्यू किया जाएगा.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले अंतर्गत हमीरगढ़ वन क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर परिसर में पैंथर की मूवमेंट सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मंदिर परिसर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पैंथर देखे जाने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया. पैंथर की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र की जांच शुरू की.
वहीं, मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पैंथर की मूवमेंट कैद हो गई है, जिसमें पैंथर मंदिर परिसर में घूमते हुए दिखाई दे रहा है. वन विभाग की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पैंथर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस दौरान वन विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
चामुंडा माता मंदिर परिसर में पैंथर देखा गया
भीलवाड़ा वन विभाग के सहायक वनपाल और इको पार्क इंचार्ज हरिशंकर विश्नोई ने कहा कि आज ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि चामुंडा माता मंदिर परिसर में पैंथर देखा गया है. यह क्षेत्र इको पार्क वन विभाग फॉरेस्ट एरिया में आता है. ऐसे में मंदिर परिसर में घूमने के बाद पैंथर वापस फॉरेस्ट एरिया में चला गया. काफी लंबे समय से पैंथर का मूवमेंट इस क्षेत्र में हो रहा है. उन्होंने बताया कि पैंथर का मूवमेंट इको पार्क, मंदिर परिसर के आस-पास, नई आईटीआई कॉलेज के पास और ओजियाड़ा ग्रामीण क्षेत्र में लगातार देखने को मिल रहा है. इस पैंथर की उम्र करीब 4-5 वर्ष है और यह एकल नर पैंथर है. इसका कोई परिवार नहीं है.
पैंथर की मूवमेंट को लेकर सतर्क रहने की अपील
हालांकि, यह पैंथर जंगल के क्षेत्र में ही घूमते हुए दिखाई देता है. यदि यह पैंथर ग्रामीण क्षेत्र या आबादी वाले इलाके में जाता है, तो इसे पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया जाएगा और रेस्क्यू करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आम जनता को जागरूक किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि पैंथर की मूवमेंट को लेकर सतर्क रहें और बिना अनावश्यक काम के जंगल में न घूमें. ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर की लगातार मूवमेंट से गांव में डर का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा खतरा महसूस हो रहा है.
रात के समय पैंथर दिखने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे महिलाएं और बच्चे घर से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि पैंथर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए और जरूरत पड़ने पर तुरंत पिंजरा लगाकर इसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
January 04, 2026, 07:14 IST
homerajasthan
मंदिर में अचानक घूमता हुआ नजर आया खूंखार जीव, सीसीटीवी में कैद हुई मूवमेंट



