‘सपने देखो दोस्तों…’ भुवन बाम को करण जौहर का मिला साथ, बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं यूट्यूबर

Last Updated:October 25, 2025, 23:43 IST
भुवन बाम ने एक पोस्ट शेयर करके अपने बॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट की पुष्टि की है. वे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह वामिका गब्बी के साथ ‘कुकू की कुंडली’ में नजर आएंगे.
ख़बरें फटाफट
भुवन बाम इंडिया के बड़े यूट्यूबर हैं.
नई दिल्ली: यूट्यूब से एक्टिंग की दुनिया में आए भुवन बाम बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं. पिछले कुछ महीनों से रिपोर्ट्स आ रही थीं कि वे धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वह वामिका गब्बी के साथ ‘कुकू की कुंडली’ में नजर आएंगे, जो शरण शर्मा द्वारा निर्देशित एक अनोखी रोमांटिक कॉमेडी है. अब, भुवन ने खुद अपने बॉलीवुड डेब्यू की पुष्टि की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मा के साथ साइन किए गए ‘आर्टिस्ट एग्रीमेंट’ की तस्वीर शेयर की और अपने सपने के सच होने पर अपनी खुशी जाहिर की.
भुवन बाम ने करण जौहर के साथ डील की पुष्टि की है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘बीबी की वाइन्स’ से लोकप्रियता पाई थी. उन्होंने करण जौहर के साथ अपने सहयोग की घोषणा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपने एग्रीमेंट की तस्वीर दिखाई है. उन्होंने अपने कैप्शन में सभी से बड़े सपने देखने की अपील की. उन्होंने लिखा, ‘सपने देखो दोस्तों, पूरे हो जाते हैं.’ उन्होंने कमेंट्स में अपने फैंस के लिए एक मैसेज भी लिखा, ‘आपके सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं होता. हमेशा आपका आशीर्वाद चाहिए.’ राजकुमार राव, कुशा कपिला ने भुवन की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. गुनीत मोंगा ने रेड हार्ट शेयर किया. कुशा कपिला ने भुवन के लिए चीयर किया. राजकुमार राव ने कमेंट किया, ‘बहुत बहुत मुबारक मेरे भाई. अंकल आंटी का आशीर्वाद और आपकी मेहनत रंग ला रही है.’
(फोटो साभार: Instagram@bhuvan.bam22)
करण जौहर ने गलती से खोला राज!भुवन, करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म में वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगे. यह शरण शर्मा द्वारा निर्देशित एक अनोखी रोमांटिक कॉमेडी है. भुवन इससे पहले वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ में काम कर चुके हैं. सितंबर में करण जौहर ने गलती से खुलासा कर दिया कि भुवन बाम धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. कॉमेडियन जर्ना गर्ग के साथ एक बातचीत के दौरान करण जौहर भुवन बाम की तारीफ कर रहे थे, जब उन्होंने अनजाने में कहा, ‘वह सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक हैं और अब वह हमारे लिए एक फिल्म में लीड रोल में काम कर रहे हैं.’ जल्द ही, उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें यह नहीं कहना चाहिए था और उन्होंने साफ किया कि यह एक ‘बड़ा रहस्य’ था.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 25, 2025, 23:43 IST
homeentertainment
‘सपने देखो दोस्तों’ भुवन बाम को करण जौहर का मिला साथ, बॉलीवुड डेब्यू को तैयार



