Dream11: लॉटरी ने बदली रातोंरात किस्मत, ड्रीम 11 में जीतकर बना करोड़पति, खुशी से सांवलिया जी को चढ़ाए चांदी के बैट, बॉल और स्टंप

Last Updated:March 03, 2025, 22:42 IST
Dream11: श्री सांवलिया सेठ मंदिर में हर साल भक्त अनोखी भेंट चढ़ाते हैं.कोई मन्नत पूरी होने पर भेंट करता है, तो कोई नई शुरुआत से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए चढ़ावा चढ़ाता है. भक्तों की श्रद्धा को देखते हु…और पढ़ेंX
संवलिया सेठ
हाइलाइट्स
भक्त ने आईपीएल जीत के बाद चढ़ाए चांदी के बैट, बॉल और स्टंप.सांवलिया सेठ मंदिर में हर साल भक्त चढ़ाते हैं अनोखी भेंट.मंदिर प्रशासन ने भक्त को सम्मानित किया.
उदयपुर. मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया सेठ के प्रति भक्तों की आस्था दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में, एक भक्त ने आईपीएल (IPL) में 1 करोड़ 40 लाख रुपये जीतने के बाद 162 ग्राम चांदी से बने बैट, बॉल और स्टंप मंदिर में भेंट किया. यह अनूठा चढ़ावा श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बन गया.
आईपीएल में चमकी किस्मत, भगवान को अर्पित की भेंटप्रतापगढ़ के रहने वाले नरेंद्र गंधर्व ने बताया कि उन्होंने 9 मई 2024 को आईपीएल के पंजाब और बेंगलुरु के मैच में ड्रीम इलेवन फैंटेसी लीग में भाग लिया था. उन्होंने दो अलग-अलग कॉन्टेस्ट खेले, जिसमें पहले कॉन्टेस्ट में 40 हजार रुपये जीते, जबकि दूसरे में दूसरा स्थान प्राप्त कर 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने नाम की.
सांवरिया सेठ की कृपा से ही चमकी किस्मतइस राशि से उन्होंने घर बनाया और कार खरीदी, लेकिन भगवान सांवरिया सेठ के प्रति अटूट श्रद्धा के चलते उन्होंने चांदी से बने बैट, बॉल और स्टंप भेंट करने का निर्णय लिया. उनका कहना था, ‘मैंने कोई मन्नत नहीं मांगी थी, लेकिन मुझे जो भी मिला, वह सांवरिया सेठ की कृपा से ही संभव हुआ.’
162 ग्राम चांदी का चढ़ावा, मंदिर समिति ने किया सम्मानितरविवार शाम को नरेंद्र गंधर्व जब इंद्रा कॉलोनी से मंडफिया स्थित सांवलिया जी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने चांदी का यह चढ़ावा भेंट कक्ष में सौंपा. मंदिर प्रशासन ने इसकी आधिकारिक रसीद काटी और उन्हें उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया. मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया.
सांवलिया जी के दरबार में अनोखी भेंटों की परंपराश्री सांवलिया सेठ मंदिर में हर साल भक्त अनोखी भेंट चढ़ाते हैं. कोई मन्नत पूरी होने पर भेंट करता है, तो कोई नई शुरुआत से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए चढ़ावा चढ़ाता है. भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह सिर्फ चढ़ावा नहीं, बल्कि लोगों की गहरी आस्था का प्रमाण है.
आईपीएल जीत की राशि से बनाया घर और खरीदी कारनरेंद्र गंधर्व ने बताया कि जीतने के बाद इनामी राशि में से 42 लाख रुपये टैक्स में कट गए और उनके खाते में 98 लाख रुपये मिले. इस रकम से उन्होंने अपने परिवार के लिए नया घर खरीदा और एक कार ली. उन्होंने कहा, भगवान की कृपा से ही यह सब संभव हुआ, इसलिए यह चढ़ावा मेरे लिए खास महत्व रखता है.
सांवलिया सेठ की महिमा, बढ़ती आस्थासांवलिया जी को ‘सांवरिया सेठ’ भी कहा जाता है, जो मेवाड़ के व्यापारियों और भक्तों के आराध्य माने जाते हैं. हर साल हजारों लोग यहां अपनी मन्नतें मांगने और आभार प्रकट करने के लिए दर्शन करने आते हैं. भक्तों की बढ़ती आस्था को देखते हुए मंदिर प्रशासन धार्मिक और सामाजिक सेवाओं का भी विस्तार कर रहा है. इस तरह, आईपीएल में बड़ी जीत हासिल करने के बाद एक भक्त द्वारा सांवलिया सेठ को चढ़ाया गया यह अनोखा चढ़ावा न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि लोगों के लिए विश्वास और समर्पण का एक नया उदाहरण भी पेश किया.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 22:42 IST
homerajasthan
आईपीएल में 1.40 करोड़ जीतने वाले भक्त ने सांवलिया जी को चढ़ाए चांदी के बैट, बॉल और स्टंप