ड्रेस, जंपसूट, जैकेट में जान डाल देता है अकोला प्रिंट, वेस्टर्न लुक देने की तैयारी, फैशन में मिली अलग पहचान

Last Updated:February 26, 2025, 16:27 IST
Akola Print: वर्तमान में यह प्रिंट न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी सराहा जा रहा है. छात्रों की इस पहल से यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में अकोला प्रिंट को अंतरराष्ट्रीय फैशन बाजार में एक नई प…और पढ़ेंX
आकोला प्रिंट
हाइलाइट्स
अकोला प्रिंट को वेस्टर्न वियर में बदलने की पहल.छात्रों की पहल से कारीगरों को मिलेगा अधिक अवसर.अकोला प्रिंट की मांग तेजी से बढ़ रही है.
उदयपुर. उदयपुर संभाग के अकोला गांव में वर्षों से पारंपरिक अकोला प्रिंट का कार्य हो रहा है, जिसे अब वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है. इस प्रिंट की विशेषता इसकी प्राकृतिक रंगाई और हाथ की नक्काशीदार छपाई है, जो राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है. अब इस पारंपरिक कला को आधुनिक फैशन के अनुरूप ढालने की तैयारी की जा रही है.
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस प्रिंट को वेस्टर्न वियर में बदलने की एक अनूठी पहल की है. छात्र-छात्राओं का मानना है कि इस कला से करीब 300 से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं, जो इसे अपनी आजीविका का साधन बनाए हुए हैं. इस पहल से न केवल इस प्रिंट को एक नया आयाम मिलेगा, बल्कि इससे जुड़े कारीगरों को भी अधिक अवसर प्राप्त होंगे.
अकोला प्रिंट को मिल रही नई पहचानअकोला प्रिंट अब सिर्फ पारंपरिक परिधानों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसे वेस्टर्न वियर में भी शामिल किया जा रहा है. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने बताया कि अब इस प्रिंट से को-ऑर्ड सेट, वन-पीस ड्रेस, जंपसूट और जैकेट जैसे परिधान तैयार किए जा रहे हैं, जो आज के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. बदलते समय के साथ इस प्रिंट की मांग भी तेजी से बढ़ी है. हाल ही में 1800 मीटर कपड़ा भारत में विभिन्न स्थानों पर भेजा गया था, जिससे यह साबित होता है कि पारंपरिक कला को आधुनिक फैशन में डालने से इसकी लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है.
स्थानीय कारीगरों को मिलेगा लाभइस पहल से अकोला गांव के कारीगरों को भी बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है. स्थानीय कारीगरों ने भी इस बदलाव का स्वागत किया है और इसे अपनी कला को संरक्षित रखने का एक बेहतर अवसर माना है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 16:27 IST
homelifestyle
ड्रेस में जान डाल देता है अकोला प्रिंट, वेस्टर्न लुक देने की हो रही तैयारी