Entertainment
लहंगे-चोली में सजी रेखा ने दिखाई नागिन जैसी अदाएं, विनोद मेहरा ने मांग लिया दिल में मकान, गाना कतई जहर

साल 1987 में रेखा और विनोद मेहरा की फिल्म आई थी प्यार की जीत. जिसमें दोनों की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली थी. इसी फिल्म का गाना है मुझे रहना है. इसल गाने में रेखा का खूबसूरत अवतार देखने को मिलता है. वह सज-संवरकर डांस करती नजर आती हैं. उनके साथ विनोद मेहरा भी रोमांटिक पोज देते हैं और उनके दिल का कमरा मांगते हैं. आशा भोसले और किशोर कुमार की जुगलबंदी में ये गाना परफेक्ट लगता है. आज भी सालों बाद ये गाना उतना ही मधुर लगता है जितना पहले लगता था. प्यार की जीत सावन कुमार टाक ने बनाई थी जिसमें अशोक कुमार, शशि कपूर भी नजर आए थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
लहंगे-चोली में सजी रेखा ने दिखाई नागिन जैसी अदाएं, विनोद मेहरा ने मांगा दिल



