National
DRI officials recovered leopard skins from smugglers posing as buyers | खरीदार बन तस्करों से तेंदुए की खालें बरामद की डीआरआई अधिकारियों ने
नई दिल्लीPublished: Aug 13, 2023 10:30:31 pm
– जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कार्रवाई, आठ आरोपियों को दबोच पुलिस को सौंपा
खरीदार बन तस्करों से तेंदुए की खालें बरामद की डीआरआई अधिकारियों ने
नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के मुंबई-गोवा में तैनात अधिकारियों ने खरीदार बनकर जम्मू-कश्मीर के डोडा व ऊरी तथा लद्दाख में शिकार किए गए चार तेंदुओं की खाल बरामद कर आठ लोगों को दबोच लिया। तेंदुओं की खालें और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम-1972 के तहत गिरफ्तार आरोपियों को जम्मू-कश्मीर वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।