सीएम नीतीश के करीबी Mla के साथ किसने कर दिया बड़ा ‘कांड’, क्या इस महिला ने लगा दी लंका?

Last Updated:October 14, 2025, 12:26 IST
Bihar Chunav 2025: क्या भागलपुर के गोपालपुर सीट से मौजूदा विधायक गोपाल मंडल का टिकट कट गया है? मंडल के विवादित बयानों की वजह से क्या सीएम नीतीश कुमार ने दरवाजा बंद कर लिया है?
ख़बरें फटाफट
गोपालपुर के एमएलए गोपाल मंडल का क्या टिकट कट गया?
Bihar Chunav 2025: गोपालपुर के विवादास्पद और चर्चित जेडीयू विधायक को क्या सीएम नीतीश कुमार ने झटका दे दिया? बीते कई सालों से पार्टी को झटका पर झटका देने वाले गोपाल मंडल का क्या टिकट कट गया? भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अचानक फिर से चर्चा में आ गए हैं. गोपाल मंडल को जैसे ही भनक लगी की उनके साथ ‘कांड’ हो गया है. वही सीधे सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए. लेकिन दरवाजा उनके लिए नहीं खुला. नो-एंट्री के बाद मंडल सीएम आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए. बता दें कि बीते कई सालों से गोपाल मंडल के बयान पार्टी को असहज कर देती. हाल में उन्होंने भागलपुर के मौजूदा सांसद पर एक महिला के साथ संबंध को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. सीएम नीतीश के प्रति उनकी लॉयलिटी अभी तक बचाती रही, लेकिन इस बार ललन-संजय की जोड़ी ने औकात बता दी. बीते कुछ दिन से उनका सोशल मीडिया पर कट्टा और मर्डर वाला बयान भी चर्चा में है.
जेडीयू सूत्रों की मानें तो पार्टी नेतृत्व उनके लगातार विवादित बयानों से बेहद खफा थी. टिकट कटने की भनक लगते ही गोपाल मंडल ने सीएम नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा, लेकिन जब अनुमति नहीं मिली तो वह मंगलवार को सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. गोपाल मंडल, जिनका असली नाम नरेंद्र कुमार नीरज है, भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से लगातार चार बार के विधायक हैं और उन्हें सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता रहा है. नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर जब चर्चा थी तो उन्होंने बयान दिया था कि निशांत अगर पार्टी में नहीं आएंगे तो जेडीयू खत्म हो जाएगा. ऐसे में उनके टिकट कटने की आशंका के पीछे मुख्य कारण उनके विवादित बयान और पार्टी लाइन से हटकर की गई टिप्पणियां हैं.
गोपाल मंडल के विवादास्पद बयान क्या टिकट कटने का कारण?
गोपाल मंडल का टिकट क्यों कटा?
गोपाल मंडल की नाराजगी की जड़ में आरजेडी छोड़कर जेडीयू में आए पूर्व सांसद बुलो मंडल हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पार्टी गोपाल मंडल की जगह बुलो मंडल को गोपालपुर सीट से उम्मीदवार बना सकती है. गोपाल मंडल ने बुलो मंडल के खिलाफ लगातार मोर्चा खोल रखा है और उन पर तीखे बयान दिए हैं. हाल ही में गोपाल मंडल ने जेडीयू की ही महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी अपर्णा कुमारी का बिना नाम लिए अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अगर वह वोट मांगने आएं तो उन्हें भगा दिया जाए. यह बयान पार्टी नेतृत्व को कदापि रास नहीं आया.
गोपाल मंडल की जगह कौन जेडीयू उम्मीदवार?
गोपाल मंडल ने भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय मंडल पर सार्वजनिक रूप से निजी हमला किया था और उन्हें ‘चोर’ और ‘पॉकेटमार’ कह दिया था. एक महिला के साथ उनके संबंध को लेकर भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. अभी हाल ही में गोपाल मंडल ने ‘कट्टा और मर्डर’ वाला बयान एक टीवी इंटरव्यू में देकर अपने पैर में कुल्हाड़ी मार ली. मंडल ने मर्डर करने की बात बेधड़क स्वीकार की थी, जिससे पार्टी की छवि पर गहरा असर पड़ा.
गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है. सितंबर 2021 में गोपाल मंडल पटना से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच में सिर्फ बनियान और अंडरवियर पहनकर घूमते हुए नजर आए थे. बाद में उन्होंने कहा था उनको दस्त हो रहा था. अगर धोती या पैजामा पहनते तो ट्रेन में पॉटी हो जाता. इस घटना पर जब ट्रेन में महिलाओं की मौजूदगी का हवाला देते हुए एक शख्स ने विरोध किया तो तो गोपाल मंडल उनसे उलझ गए, गाली-गलौच की और गोली मारने तक की धमकी दी. गोपाल मंडल बेशक विवादित हैं, लेकिन चार बार जीत से साबित होता है कि वह जमीनी पकड़ वाले नेता हैं. ऐसे में पार्टी की छवि और विजेता उम्मीदवार के समीकरण के बीच फंसे नीतीश ने गोपाल मंडल को दरकिनार करने का मन बना लिया है तो यह भविष्य की राजनीति का क्या संकेत है?
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा…और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा… और पढ़ें
First Published :
October 14, 2025, 12:26 IST
homebihar
गोपाल मंडल के साथ किसने कर दिया बड़ा ‘कांड’, क्या इस महिला ने लगा दी लंका?