Exhibition Rajasthan artist make Unique art of ramayan Painting 400 kg

Last Updated:March 26, 2025, 18:13 IST
रामायण की एक अद्भुत पेंटिंग 12 बाय 15 इंच की 64 मेटल प्लेट्स पर बनाई गई है. इस खास पेंटिंग में एचिंग टेक्निक से उभारी गई आकृतियां हैं, जो बेहद सुंदर हैं. इस पेंटिंग में राजा दशरथ के श्राप से लेकर भगवान राम के र…और पढ़ेंX
जवाहर कला केंद्र में प्रदर्शित 400 किलों की रामायण पेंटिंग.
हाइलाइट्स
रामायण की पेंटिंग 12 लाख रुपए की है.पेंटिंग 64 मेटल प्लेट्स पर बनाई गई है.जयपुर में जवाहर कला केंद्र में प्रदर्शित है.
जयपुर:- हर साल 30 मार्च को राजस्थान में स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. सभी शहरों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है. साथ ही हर क्षेत्र के कलाकार अपनी कला का राजस्थान पर्यटन दिवस उत्सव के रूप में प्रदर्शन करते हैं. ऐसे ही जयपुर के जवाहर कला केंद्र में राजस्थान पर्यटन दिवस उत्सव के चलते अलंकार आर्ट गैलरी में 6 दिवसीय ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन में सृजन गैलरी की शुरुआत की गई है, जहां लोग इस पेंटिंग एग्जिबिशन में विभिन्न कलाकारों की अद्भुत कृतियां और पेंटिंग देख सकते हैं.
इस एग्जिबिशन में श्रीराम और भगवान विष्णु के संसार का चित्रण की अनोखी पेंटिंग देख सकते हैं. साथ ही इस एग्जिबिशन में संदीप गोमे की विशेष और सबसे खास 400 किलो की अनोखी रामायण की पेंटिंग लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र है. आपको बता दें कि यह अद्भुत पेंटिंग 12 बाय 15 इंच की 64 मेटल प्लेट्स पर बनाई गई है. इस खास पेंटिंग में एचिंग टेक्निक से उभारी गई आकृतियां हैं, जो बेहद सुंदर हैं. इस पेंटिंग में राजा दशरथ के श्राप से लेकर भगवान राम के राज्याभिषेक तक की पूरी कथा को खूबसूरती से चित्रित किया गया है.
सृजन गैलरी में पेंटिंग की कीमत लाखों में आपको बता दें कि जवाहर कला केंद्र के अलंकार आर्ट गैलरी में प्रदर्शित पेंटिंग की कीमत हजारों में नहीं, लाखों में है. रामायण की खास पेंटिंग की कीमत 12 लाख रुपए है. रामायण की यह अनोखी पेंटिंग स्मारकीय कलाकृति हिंदू महाकाव्य रामायण की एक आश्चर्यजनक दृश्य कहानी प्रस्तुत करती है. पेंटिंग में खासतौर पर धातु की प्लेटों का उपयोग किया गया है, जिसमें प्रत्येक प्लेट पवित्र रामायण से एक महत्वपूर्ण एपिसोड को समृद्ध और जीवंत रंगों में चित्रित करती है.
रामायण पेंटिंग जटिल विवरण भक्ति और कर्तव्य के सार भावों को दर्शाती है. साथ ही पेंटिंग में भगवान राम की विशेषता को परिभाषित करने वाली गरिमा और धार्मिकता की झलक दिखाई देती है. इसके अलावा यह पेंटिंग हिंदू देवताओं की पत्थर की मूर्तियों से सुशोभित है, जो चित्रकला के आध्यात्मिक सार को बढ़ाती है. केंद्र में इसके शीर्ष पर, ब्रह्मांड के रक्षक भगवान विष्णु का चित्रण इस रचना को आशीर्वाद देते दिखाया गया है.
भगवान विष्णु की एचिंग टेक्निक से तैयार पेंटिंग रामायण की खास पेंटिंग के अलावा अलंकार आर्ट गैलरी में भगवान विष्णु की अनोखी पेंटिंग तैयार करने में 2 साल का समय लगा. इस पेंटिंग की कीमत 10 लाख रुपए है. इस पेंटिंग को 3 सेंटीमीटर की मेटल प्लेट पर एचिंग टेक्निक से तैयार की किया गया है. साथ ही पेंटिंग को कलर पैलेट मोनोक्रोमैटिक पैलेट पर ब्राउन रंग से तैयार कर बनाई गई है. इस पेंटिंग में सूरत, मथुरा, वृंदावन, श्रीनाथ द्वारा और गोकुल के मंदिरों और भगवान श्रीनाथ की लीलाओं का चित्रण किया गया है.
पेंटिंग के अलावा गैलरी में लंका पर चढ़ाई से पहले भगवान शिव को आराधना करते हुए भगवान राम के सौम्य चेहरे को 250 किलो के कॉन्क्रीट से तैयार किया गया है. इस चेहरे में खासतौर पर मेटल प्लेट पर समुद्र की लहरों का प्रभाव देने के लिए सागवान की लकड़ी का प्रयोग किया गया है, जो बेहद सुंदर चमक बिखेरती है. इस क्राफ्ट को तैयार करने में डेढ़ वर्ष का समय लगा. आर्ट गैलरी में और भी कई सुंदर पेंटिंग हैं, जिन्हें लोग देख सकते हैं. इस आर्ट गैलरी में पेंटिंग देखने के कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. यह लोगों के लिए बिल्कुल फ्री है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 18:13 IST
homerajasthan
इस आर्टिस्ट ने तैयार की पूरे रामायण की एक अनोखी पेंटिंग, कीमत 12 लाख रुपए